ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस पर त्रिवेंद्र सरकार ने जनता को दिया बड़ा तोहफा, मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं - स्वतंत्रता दिवस उत्तराखंड

राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने झंडारोहण कर देशवासियों के लिए कई घोषणाएं की. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने परेड कर लोगों का दिल मोह लिया. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 2:26 PM IST

Updated : Aug 15, 2019, 4:19 PM IST

देहरादून: स्वतंत्रता दिवस के दिन परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों के लिए कई घोषणाएं की. सीएम ने छात्रों, बुजुर्गों, युवाओं, महिलाओं और कृषि से जुड़ी कई घोषणाएं की हैं. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.

त्रिवेंद्र सरकार ने जनता को दिया बड़ा तोहफा

मुख्यमंत्री त्रिवंद्र सिंह रावत ने बताया कि 2019 को प्रदेश रोजगार वर्ष के रूप में मना रहा है. इस साल सभी रिक्त सरकारी पदों पर भर्तियां की जाएंगी. जिसकी मॉनिटरिंग के लिए कैबिनेट मंत्री की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा. जो लोग पहले से संविदा में लगे हैं, उनके लिए अधिमान अंक की व्यवस्था की जाएगी.

पढे़ं- CM त्रिवेंद्र ने परेड ग्राउंड में फहराया तिरंगा, गिनाई सरकार की उपलब्धियां

मुख्य घोषणाएं-

  • महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए ‘‘मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता प्रोत्साहन योजना’’ शुरू की जाएगी. जिसमें एक वर्ष में 5100 महिलाओं को कियोस्क बनाकर मसूरी, नैनीताल, केदारनाथ, बदरीनाथ आदि प्रमुख स्थलों में आवंटित किया जाएगा. जिससे 20 हजार से अधिक महिलाओं को आजीविका का साधन मिलेगा.
  • बुजुर्गों की देखभाल के लिए कानून लाने पर विचार किया जा रहा है.
  • ‘‘मुख्यमंत्री प्रतिभा प्रोत्साहन योजना’’ के तहत 25 टॉपर बच्चों को सभी कोर्सेज में 50 प्रतिशत फीस की स्कॉलरशिप दी जाएगी.
  • ‘‘देश को जानों योजना’’ के तहत कक्षा 10 के टॉप 25 रैंकर्स को भारत भ्रमण कराया जाएगा. ये सभी बच्चे उत्तराखण्ड बोर्ड के होंगे. एक भ्रमण इनका हवाई जहाज से भी होगा.
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को भोजन भत्ते के रूप में दिया जाने वाला 3000 रुपए प्रति माह से बढ़ाकर 4500 रुपए प्रति माह किया जा रहा है.
  • राज्य में सर्विस सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए सरकार जल्द ही वैलनेस योगा, आयुर्वेद और पर्यटन पर आधारित संयुक्त रूप से एक समिट का आयोजन करेगी.
  • प्रदेश के सभी स्कूलों में फर्नीचर, वाटर सप्लाई, टॉयलेट, कंप्यूटर, लाइब्रेरी और लैब की व्यवस्था को 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा.
  • 2020 तक प्रदेश की समस्त सहकारी समितियों को कंप्यूटरीकृत कर दिया जाएगा.

कर्मचारियों को दिलाई शपथ

वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण कर शासन-प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों को शपथ भी दिलाई. उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए उनकी सरकार संकल्पित है. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और उनके आश्रितों के प्रति सरकार की जवाबदेही और जिम्मेदारी दोनों है.

देहरादून: स्वतंत्रता दिवस के दिन परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों के लिए कई घोषणाएं की. सीएम ने छात्रों, बुजुर्गों, युवाओं, महिलाओं और कृषि से जुड़ी कई घोषणाएं की हैं. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.

त्रिवेंद्र सरकार ने जनता को दिया बड़ा तोहफा

मुख्यमंत्री त्रिवंद्र सिंह रावत ने बताया कि 2019 को प्रदेश रोजगार वर्ष के रूप में मना रहा है. इस साल सभी रिक्त सरकारी पदों पर भर्तियां की जाएंगी. जिसकी मॉनिटरिंग के लिए कैबिनेट मंत्री की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा. जो लोग पहले से संविदा में लगे हैं, उनके लिए अधिमान अंक की व्यवस्था की जाएगी.

पढे़ं- CM त्रिवेंद्र ने परेड ग्राउंड में फहराया तिरंगा, गिनाई सरकार की उपलब्धियां

मुख्य घोषणाएं-

  • महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए ‘‘मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता प्रोत्साहन योजना’’ शुरू की जाएगी. जिसमें एक वर्ष में 5100 महिलाओं को कियोस्क बनाकर मसूरी, नैनीताल, केदारनाथ, बदरीनाथ आदि प्रमुख स्थलों में आवंटित किया जाएगा. जिससे 20 हजार से अधिक महिलाओं को आजीविका का साधन मिलेगा.
  • बुजुर्गों की देखभाल के लिए कानून लाने पर विचार किया जा रहा है.
  • ‘‘मुख्यमंत्री प्रतिभा प्रोत्साहन योजना’’ के तहत 25 टॉपर बच्चों को सभी कोर्सेज में 50 प्रतिशत फीस की स्कॉलरशिप दी जाएगी.
  • ‘‘देश को जानों योजना’’ के तहत कक्षा 10 के टॉप 25 रैंकर्स को भारत भ्रमण कराया जाएगा. ये सभी बच्चे उत्तराखण्ड बोर्ड के होंगे. एक भ्रमण इनका हवाई जहाज से भी होगा.
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को भोजन भत्ते के रूप में दिया जाने वाला 3000 रुपए प्रति माह से बढ़ाकर 4500 रुपए प्रति माह किया जा रहा है.
  • राज्य में सर्विस सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए सरकार जल्द ही वैलनेस योगा, आयुर्वेद और पर्यटन पर आधारित संयुक्त रूप से एक समिट का आयोजन करेगी.
  • प्रदेश के सभी स्कूलों में फर्नीचर, वाटर सप्लाई, टॉयलेट, कंप्यूटर, लाइब्रेरी और लैब की व्यवस्था को 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा.
  • 2020 तक प्रदेश की समस्त सहकारी समितियों को कंप्यूटरीकृत कर दिया जाएगा.

कर्मचारियों को दिलाई शपथ

वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण कर शासन-प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों को शपथ भी दिलाई. उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए उनकी सरकार संकल्पित है. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और उनके आश्रितों के प्रति सरकार की जवाबदेही और जिम्मेदारी दोनों है.

Intro:Summary- देश आज 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है.. राजधानी देहरादून में परेड ग्राउंड पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने झंडारोहण कर देशवासियों के लिए कई घोषणाएं की।


देहरादून के परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम बेहद आकर्षक रहा इसमें जहां पुलिसकर्मियों ने परेड कर लोगों का दिल मोहा तो सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए प्रदेश की संस्कृति को भी प्रदर्शित किया गया। 




Body:
स्वतंत्रता दिवस पर देहरादून का परेड ग्राउंड आज लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा... परेड ग्राउंड में ठीक 10:00 बजे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तिरंगा फहराया और इसके बाद अपने संबोधन में देशवासियों के लिए कई घोषणा भी की। कार्यक्रम में से पहले मुख्यमंत्री स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों से मिले और उनका कुशलक्षेम पूछा जबकि परेड ग्राउंड में पुलिसकर्मियों होमगार्ड पीएसी एनसीसी ने परेड का सबका दिल मुहा और सांस्कृतिक कलाकारों ने प्रदेश की संस्कृति को झलकाती प्रस्तुतियां भी दी।  इस दौरान मुख्यमंत्री ने छात्रों, वृद्ध जनों, युवाओं महिलाओं और कृषि से जुड़ी कई घोषणाएं की। मुख्यमंत्री की मुख्य घोषणाएं क्या रही आप भी जानिए.....


2019 को प्रदेढ़ रोजगार वर्ष के रूप में मना रहा है...सभी रिक्त सरकारी पदों पर समयबद्ध तरीके से भर्ती की जाएगी। इसकी मॉनिटरिंग के लिए कैबिनेट मंत्री की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। जो लोग पहले से संविदा में लगे हैं, उनके लिए अधिमान अंक की व्यवस्था की जाएगी।


महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए ‘‘मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता प्रोत्साहन योजना’’ शुरू करने जा रहे हैं। इसमें एक वर्ष में 5100 महिलाओं को कियोस्क बनाकर मसूरी, नैनीताल, केदारनाथ, बदरीनाथ आदि प्रमुख स्थलों में आवंटन किया जाएगा। एक कियोस्क से औसतन 4 महिलाओं को रोजगार मानें तो 20 हजार से अधिक महिलाओं को आजीविका का साधन मिलेगा। राज्य सरकार इनको बैकहैंड सपोर्ट उपलब्ध करवाएगी।


 बुजुर्ग किसी भी समाज की अनमोल धरोहर होते हैं। उनका अनुभव व बुद्धिमत्ता परिवार, समाज व देश के लिए बहुत जरूरी होता है। बुजुर्गों की देखभाल हम सभी का परम दायित्व है। यह देखकर बड़ा दुख होता है कि बहुत से लोग अपने बुजुर्गों की उपेक्षा करते हैं। यह सब समाज में नैतिक व सामाजिक मूल्यों में गिरावट से होने लगा है। हम वृद्ध व्यक्तियों की देखभाल के लिए कानून लाने पर विचार कर रहे हैं।


‘‘मुख्यमंत्री प्रतिभा प्रोत्साहन योजना’’ के तहत टॉपर 25 बच्चों को सभी कोर्सेज में 50 प्रतिशत फीस की स्कॉलरशिप दी जाएगी।


‘‘देश को जानो योजना’’ के तहत कक्षा 10 के टॉप 25 रैंकर्स को भारत भ्रमण कराया जाएगा। ये सभी बच्चे उत्तराखण्ड बोर्ड के होंगे। एक भ्रमण इनका हवाई जहाज से भी होगा। इससे बच्चों को अपने देश के बारे में जानने को मिलेगा। भारत के विभिन्न प्रान्तों की संस्कृति, इतिहास, रहन सहन, खान-पान आदि के बारे में जानने का मौका मिलेगा। 


अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति आश्रम पद्धति के विद्यार्थियों के भोजन भत्ते को 3000 रूपए प्रति माह से बढाकर 4500 रूपए प्रति माह कर रहे हैं। 


राज्य में सर्विस सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रायसरत है। शीघ्र ही वेलनेस योगा, आयुर्वेद व पर्यटन पर आधारित संयुक्त रूप से एक समिट का आयोजन किया जायेगा।


प्रदेश के समस्त विद्यालयों में फर्नीचर, वाटर सप्लाई, टॉयलेट, कंप्यूटर, लाइब्रेरी और लैब की व्यवस्था को चरणबद्ध तरीके से 2022 तक पूर्ण किया जाएगा।


2020 तक प्रदेश की समस्त सहकारी समितियों को कंप्यूटरीकृत किया जाएगा।



बाइट त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री उत्तराखंड




Conclusion:स्वतंत्रता दिवस पर देश के विकास का नया संकल्प और नई दिशा को लेकर भावी रणनीति को मुख्यमंत्री ने बयां किया एक बार फिर यह उम्मीद है कि प्रदेश विकास की राह पर आगे बढ़ेगा और मुख्यमंत्री की घोषणाओं का देशवासियों को लाभ होगा
Last Updated : Aug 15, 2019, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.