ETV Bharat / state

ऐपण कला में दिखेंगी सीएम समेत तमाम अधिकारियों की नेम प्लेट, अल्मोड़ा की बेटियां कर रहीं तैयार

उत्तराखंड में कुमाऊं की पारंपरिक लोक कला ऐपण अब प्रदेश के हर दफ्तर में दिखाई देगी. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की नेम प्लेट से लेकर विभागों में अधिकारियों की नेम प्लेट भी ऐपण कला में ही तैयार की गई है.

author img

By

Published : Feb 7, 2021, 11:10 AM IST

aipan art
ऐपण कला

देहरादून: उत्तराखंड में कुमाऊं की पारंपरिक लोक कला ऐपण अब प्रदेश के हर दफ्तर में दिखाई देगी. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की नेम प्लेट से लेकर विभागों में अधिकारियों की नेम प्लेट भी ऐपण कला में ही तैयार की गई है. फिलहाल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की पहल के बाद अल्मोड़ा की बेटियां ऐपण कला में तमाम विभागों के लिए नेम प्लेट का बोर्ड तैयार कर रही हैं.

aipan art
अल्मोड़ा की बेटियां कर रहीं तैयार.

उत्तराखंड में लोक संस्कृति और लोक कला को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास करती रही है. इसी दिशा में कुमाऊं की पारंपरिक ऐपण कला को भी त्रिवेंद्र सिंह रावत की तरफ से बढ़ावा देने के लिए कुछ खास प्रयास किए गए हैं. दरअसल, पिछले महीनों में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अल्मोड़ा की बालिकाओं की लोक कला की खूब तारीफ की थी. जबकि अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यालय में अल्मोड़ा की इन्हीं बेटियों द्वारा बनाए गए नेम प्लेट को लगाया गया. ऐपण कला से बनाए इस नेम प्लेट का न केवल खास आकर्षण है बल्कि उत्तराखंड के लिहाज से इसका खास महत्व भी है. राज्य की लोक कला को बढ़ावा देने के लिए सीएम ने अपने नाम का बोर्ड ऐपण कला में अपने कार्यालय में लगवाया है. उधर विभिन्न कार्यालयों में अधिकारियों के नाम भी जल्द इसी लोक कला में कार्यालय के बाहर लगे हुए दिखाई देंगे.

aipan art
ऐपण कला को मिलेगा बढ़ावा.

उत्तराखंड की ऐपण कला

यूं तो उत्तराखंड की यह प्राचीन लोक कला ऐपण घरों के आंगन और दीवारों की शोभा बढ़ाने के लिए प्रयोग की जाती थी, लेकिन अब इस कला को और आकर्षक और व्यापक रूप दिया गया है. मौजूदा समय में इस कला का उपयोग व्यवसायिक रूप से भी किया जा रहा है. इसमें युवा वर्ग ने इस कला को रोजगार के लिहाज से अपनाते हुए फाइल फोल्डर और कवर से लेकर टैक्सटाइल इंडस्ट्री तक भी इस कला का उपयोग किया जा रहा है. राज्य सरकार की ओर से भी युवाओं को इस कला का प्रशिक्षण देने के लिए हस्तशिल्प और हथकरघा बोर्ड को जिम्मेदारी दी गई है.

पढ़ें: इंदौर सेंट्रल जेल से रिहा हुए स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी

उत्तराखंड में रियासत काल से ही यह लोक कला चली आ रही है, खास तौर पर धार्मिक अनुष्ठानों शादी समारोह और कुछ खास मौकों के साथ त्योहारों पर मिट्टी से आंगन और दीवारों में पारंपरिक ऐपण कला के जरिए सुसज्जित का काम किया था. हालांकि अब स्टेशनरी से लेकर नेम प्लेट चाबी के छल्ले, टेक्सटाइल और बर्तनों तक में इस कला को उतारा जा रहा है. उधर उत्तराखंड का पर्यटन विभाग भी इस कला को हाथों-हाथ ले रहा है और राज्य के पर्यटक स्थलों पर भी इस कला की छाप दिखाई दे रही है. इस बढ़ते प्रचलन का ही कारण है कि बाजार में ऐपण डिजाइन से तैयार उत्पादों की मांग बढ़ रही है. यह कला खासतौर पर कुमाऊं में दिखाई देती है लिहाजा अल्मोड़ा और हल्द्वानी इसके लिए हब के रूप में स्थापित हो रहे हैं.

देहरादून: उत्तराखंड में कुमाऊं की पारंपरिक लोक कला ऐपण अब प्रदेश के हर दफ्तर में दिखाई देगी. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की नेम प्लेट से लेकर विभागों में अधिकारियों की नेम प्लेट भी ऐपण कला में ही तैयार की गई है. फिलहाल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की पहल के बाद अल्मोड़ा की बेटियां ऐपण कला में तमाम विभागों के लिए नेम प्लेट का बोर्ड तैयार कर रही हैं.

aipan art
अल्मोड़ा की बेटियां कर रहीं तैयार.

उत्तराखंड में लोक संस्कृति और लोक कला को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास करती रही है. इसी दिशा में कुमाऊं की पारंपरिक ऐपण कला को भी त्रिवेंद्र सिंह रावत की तरफ से बढ़ावा देने के लिए कुछ खास प्रयास किए गए हैं. दरअसल, पिछले महीनों में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अल्मोड़ा की बालिकाओं की लोक कला की खूब तारीफ की थी. जबकि अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यालय में अल्मोड़ा की इन्हीं बेटियों द्वारा बनाए गए नेम प्लेट को लगाया गया. ऐपण कला से बनाए इस नेम प्लेट का न केवल खास आकर्षण है बल्कि उत्तराखंड के लिहाज से इसका खास महत्व भी है. राज्य की लोक कला को बढ़ावा देने के लिए सीएम ने अपने नाम का बोर्ड ऐपण कला में अपने कार्यालय में लगवाया है. उधर विभिन्न कार्यालयों में अधिकारियों के नाम भी जल्द इसी लोक कला में कार्यालय के बाहर लगे हुए दिखाई देंगे.

aipan art
ऐपण कला को मिलेगा बढ़ावा.

उत्तराखंड की ऐपण कला

यूं तो उत्तराखंड की यह प्राचीन लोक कला ऐपण घरों के आंगन और दीवारों की शोभा बढ़ाने के लिए प्रयोग की जाती थी, लेकिन अब इस कला को और आकर्षक और व्यापक रूप दिया गया है. मौजूदा समय में इस कला का उपयोग व्यवसायिक रूप से भी किया जा रहा है. इसमें युवा वर्ग ने इस कला को रोजगार के लिहाज से अपनाते हुए फाइल फोल्डर और कवर से लेकर टैक्सटाइल इंडस्ट्री तक भी इस कला का उपयोग किया जा रहा है. राज्य सरकार की ओर से भी युवाओं को इस कला का प्रशिक्षण देने के लिए हस्तशिल्प और हथकरघा बोर्ड को जिम्मेदारी दी गई है.

पढ़ें: इंदौर सेंट्रल जेल से रिहा हुए स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी

उत्तराखंड में रियासत काल से ही यह लोक कला चली आ रही है, खास तौर पर धार्मिक अनुष्ठानों शादी समारोह और कुछ खास मौकों के साथ त्योहारों पर मिट्टी से आंगन और दीवारों में पारंपरिक ऐपण कला के जरिए सुसज्जित का काम किया था. हालांकि अब स्टेशनरी से लेकर नेम प्लेट चाबी के छल्ले, टेक्सटाइल और बर्तनों तक में इस कला को उतारा जा रहा है. उधर उत्तराखंड का पर्यटन विभाग भी इस कला को हाथों-हाथ ले रहा है और राज्य के पर्यटक स्थलों पर भी इस कला की छाप दिखाई दे रही है. इस बढ़ते प्रचलन का ही कारण है कि बाजार में ऐपण डिजाइन से तैयार उत्पादों की मांग बढ़ रही है. यह कला खासतौर पर कुमाऊं में दिखाई देती है लिहाजा अल्मोड़ा और हल्द्वानी इसके लिए हब के रूप में स्थापित हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.