नई दिल्ली/देहरादून: दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है. सीएम तीरथ आज दिल्ली में ही रुकेंगे और उनका देहरादून वापस आना रद्द हो गया है. सीएम तीरथ की देहरादून वापसी रद्द होने के कारण सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि बीजेपी हाईकमान के सामने पेशी के चलते सीएम तीरथ सिंह रावत आज देहरादून वापस नहीं आ रहे हैं.
देर रात जेपी नड्डा और अमित शाह से मिलने के बाद सीएम तीरथ रावत को दिल्ली में ही रुकने को कहा गया है. सीएम तीरथ सिंह रावत को गुरुवार को वापस जाना था. सूत्रों से मुताबिक मंत्री सतपाल महाराज और धन सिंह रावत भी दिल्ली बुलाए गए हैं.
दरअसल, उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने गंगोत्री विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अपने वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल के नाम का ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को इस सीट पर चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. जिसके बाद उत्तराखंड की सियासत गर्म हो गई है.
ये भी पढ़ें: तीरथ का दिल्ली दौरा: रात 12 बजे तक गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक, जेपी नड्डा समेत कई नेता रहे मौजूद
इससे पहले बीती रात सीएम तीरथ सिंह रावत की गृहमंत्री अमित शाह के घर पर बैठक हुई. बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. यह बैठक रात करीब 12 बजे तक चली. इस दौरान विधायक की मौत के बाद खाली हुई हल्द्वानी और गंगोत्री सीटों के संबंध में चर्चा हुई.