चमोली: आज एक बार फिर से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह की जुबान फिसली. चमोली दौरे के दौरान राज्य में सरकार की व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री तीरथ की जुबान फिसली. मुख्यमंत्री राज्य में कोरोना के हालात, वैक्सीनेशन के बारे में बोलते हुए कह गये कि राज्य में 18 से 45 वर्ष के नौजवानों को ऑक्सीजन लगना शुरू हो गया है, हालांकि तुरंत ही संभलते हुए सीएम ने अपनी गलती को ठीक किया. जिसके बाद उन्होंने अपनी बात पूरी की.
प्रदेश में मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद से ही तीरथ सिंह रावत चर्चाओं में हैं. तीरथ सिंह अपने कार्यों से ज्यादा अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं. कुछ ही समय में तीरथ सिंह रावत ने कई ऐसे बयान दिये हैं जिससे वे ही नहीं बल्कि पार्टी और संगठन को भी असहज होना पड़ा. आज एक बार फिर चाहे-अनचाहे में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह कुछ ऐसा ही बोल गये.
पढ़ें- उत्तराखंड में बढ़ रहे कोरोना से मौत के आंकड़े, अब तक 116 मरीजों की मौत
चमोली दौरे के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए तीरथ सिंह रावत कोरोना से बचने के उपाय बताने के साथ ही राज्य सरकार के प्रयासों को गिना रहे थे. जिसमें वैक्सीनेशन की जानकारी देते-देते सीएम की जुबान फिसल गई. सीएम ने कहा राज्य में 18 से 45 वर्ष के नौजवानों को ऑक्सीजन लगना शुरू हो गया है, हालांकि इसके तुरंत बाद ही सीएम ने अपनी गलती को सुधारते हुए वैक्सीनेशन की बात कही.
पढ़ें- उत्तराखंड में बढ़ रहे कोरोना से मौत के आंकड़े, अब तक 116 मरीजों की मौत
दरअसल, आज सीएम तीरथ सिंह रावत चमोली, रुद्रप्रयाग और श्रीनगर दौरे पर थे. जहां वे कोविड व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे थे. चमोली में ही पत्रकारों से बात करते हुए तीरथ सिंह रावत की जुबान फिसल गई.