विकासनगरः मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एक दिवसीय दौरे पर विकासनगर पहुंचे. जहां उन्होंने उन्होंने बुलाकीवाला तप्पड़ में आयोजित महावीर सिंह मेमोरियल सांस्कृतिक एवं कबड्डी टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे सीएम तीरथ सिंह रावत का समिति के लोगों ने जोरदार स्वागत किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुआ कहा कि लोग आज पश्चिमी संस्कृति की ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं, लेकिन जौनसार-बावर ने अपनी संस्कृति और विरासत को संजोए रखा है.
दरअसल, जौनसार-बावर पछवादून क्रीडा एवं सांस्कृतिक समिति की ओर से सांस्कृतिक व कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में सीएम तीरथ रावत ने विभिन्न क्षेत्रों में अहम योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने उभरते बाल कलाकार दक्ष चौहान की वीडियो एल्बम का विमोचन भी किया.
ये भी पढ़ेंः CM तीरथ की फिर फिसली जुबान, बोले- दो से ज्यादा बच्चे होते तो मिलता ज्यादा राशन!
वहीं, अपने संबोधन में उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के कार्यों की जमकर तारीफ भी की. साथ ही विधायक मुन्ना सिंह चौहान की मांग पर क्षेत्र की विकास योजनाओं को अपनी ओर से हरी झंडी देने की बात भी कही. इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जौनसार-बावर की संस्कृति की सराहना करते हुए कहा कि यहां पर अपनी संस्कृति और विरासत बरकरार है.