देहरादूनः मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इन दिनों घोषणाओं से जुड़ी कार्यों की समीक्षा में जुटे हुए हैं. इस कड़ी में मुख्यमंत्री तीरथ ने सचिवालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले के लिए की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए. साथ ही कार्यों में गुणवत्ता पर भी फोकस करने को कहा है.
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री घोषणा के तहत अधूरी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए. इसके लिए विभागीय अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी तय करने को कहा. उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि यूटिलिटी शिफ्टिंग के कारण सड़कों के निर्माण में देरी न हो, इसके लिए प्रभावी कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि वन भूमि हस्तातंरण के कारण लंबित योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जन समस्याओं के समाधान एवं जन सुविधाओं के विकास में विभागीय अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की कवायद तेज, महाराज ने दिए जमीन तलाशने के निर्देश
मुख्यमंत्री तीरथ ने रामनगर में बहुमंजिला पार्किंग निर्माण, पेयजल योजनाओं, नलकूपों, ओवरहेड टेंकों, मिनी स्टेडियम, बस स्टेशन के निर्माण, नहरों को कवर करने, विभिन्न आंतरिक सड़कों के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए. भीमताल में भी पार्किंग निर्माण, विभिन्न चिकित्सालयों में एक्सरे व अल्ट्रा साउंड मशीन की व्यवस्था करने, भीमताल, सातताल, नौकुचियाताल, कमलताल आदि के सौंदर्यीकरण के कार्यों में तेजी लाने को कहा.
कालाढूंगी के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में 5 नलकूपों के निर्माण और पूर्व में निर्मित नलकूपों में वोल्टेज स्टेवलाइजर की व्यवस्था करने की भी स्वीकृति दी. नैनीताल में मल्टीस्टोरी पार्किंग निर्माण, हेलीपैड निर्माण, ऑडिटोरियम के निर्माण में तेजी लाने को कहा.
ये भी पढ़ेंः कोविड टेस्टिंग फर्जीवाड़ा: हरक ने CM तीरथ का किया बचाव, त्रिवेंद को बताया सामान्य विधायक
मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने रुद्रपुर में ट्रंचिंग ग्राउंड के निर्माण, मास्टर प्लान तैयार करने, अनाज मंडी व ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण में तेजी लाने के भी निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने किच्छा में नया बस अड्डा बनाने और पुराने बस अड्डे पर कमर्शियल कॉम्पलेक्स निर्माण, किच्छा शुगर मिल में एथेनाल प्लांट स्थापित करने, खुरपिया फार्म की भूमि पर सिडकुल बनाए जाने की बात कही.
इसके अलावा उन्होंने किच्छा में नया तहसील भवन बनाए जाने का प्रस्ताव जल्द तैयार करने को कहा. खटीमा में खेल स्टेडियम, बस स्टेशन, बाढ़ सुरक्षा कार्यों, सीवर लाइन व ट्रंचिंग ग्राउंड के निर्माण में भी तेजी लाने को कहा. सितारगंज में तहसील निर्माण के लिए जल्द धनराशि स्वीकृत करने के निर्देश भी दिए.
नैनीताल जिले में घोषणाओं की स्थिति-
- रामनगर के लिए 61 घोषणाएं की गई हैं. जिनमें से 32 पूरी हो चुकी है.
- भीमताल में 16 घोषणाओं में 9 पूरी हो चुकी है.
- कालाढूंगी में 34 घोषणाओं में से 32 पूरी हो चुकी है.
- लालकुंआ में 23 में से 8 पूरी हो चुकी है.
- नैनीताल में 29 में से 19 पूरी हो चुकी है.
- भीमताल में 16 में से 9 पूरी हो चुकी हैं.
उधम सिंह नगर में घोषणाओं की स्थिति-
- रुद्रपुर के लिए की गई 17 घोषणाओं में 10 पूरी हो चुकी हैं.
- किच्छा में 13 में से 7 घोषणाएं पूरी हो चुकी है.
- खटीमा में 63 में से 50 घोषणाएं पूरी हो चुकी है.
- नानकमत्ता में 24 में से 16 घोषणाएं पूरी हो चुकी है.
- सितारगंज में 12 में से 9 घोषणाएं पूरी हो चुकी है.