ETV Bharat / state

नैनाताल दौरे से पहले CM ने किया अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का शुभारंभ - CM Tiraths visit to Nainital

मुख्यमंत्री ने आज सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का शुभारंभ किया.

cm-tirath-singh-rawat-launch-international-webinar-of-soban-singh-jeena-university
नैनाताल दौरे से पहले CM ने किया अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का शुभारंभ
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 5:28 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिह रावत(Tirath Singh Rawat) कल से तीन दिनों के नैनीताल(Nainital) भ्रमण पर रहेंगे. उससे पहले आज उन्होंने अपने भागीरथीपुरम स्थित आवास से सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय (Soban Singh Jeena University),अल्मोड़ा के योग विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित अन्तरराष्ट्रीय वेबीनार का शुभारंभ किया. इस दौरान योग पर हो रहे कार्यों की सीएम ने तारीफ की.

योग को आम लोगों तक पहुंचाते हुए इसे जीवन का हिस्सा बनाने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में विश्वविद्यालय की तरफ से भी योग पर विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं. वेबीनार के शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा वेबिनार के माध्यम से योग को आम जन तक ले जाने का सराहनीय प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा देवभूमि उत्तराखंड में ऋषि, मुनियों एवं योग साधकों द्वारा प्राचीन समय से ही योगाभ्यास किये जाते रहे हैं.

CM Tirath Singh Rawat l
अंतरराष्ट्रीय वेबिनार

पढ़ें-360 करोड़ रुपये की साइबर ठगी का मामला, एक और आरोपी चढ़ा STF के हत्थे

मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का कार्य किया है. 2015 से प्रत्येक 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा योग मनुष्य को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है. योग को अपनी नियमित दिनचर्या में लाना जरूरी है. योग की वजह से भारत की विश्व स्तर पर अलग पहचान है.

पढ़ें- बढ़ेगी ड्रैगन की टेंशन, उत्तराखंड की विकास योजनाओं में चीनी कंपनियों को नहीं मिलेगी भागीदारी

कल नैनीताल जिले दे दौरे पर रहेंगे सीएम

प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिह रावत कल से तीन दिनों के नैनीताल भ्रमण पर रहेंगे. 27 जून को सीएम को 11 बजे जीटीसी हेलीपैड देहरादून से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे गौलापार हेलीपैड पहुचेंगे. जहां से मुख्यमंत्री 12:15 बजे सर्किट हाउस काठगोदाम पहुंचेंगे. सर्किट हाउस काठगोदाम में 12:15 बजे से 13:30 बजे तक विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास अलावा जनपद के अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. दोपहर 2:10 बजे गौलापार हेलीपैड वे पीएनजी डिग्री कॉलेज मैदान रामनगर पहुंचेंगे. जहां से वे भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित चिंतन शिविर में प्रतिभाग करेंगे.

पढ़ें-निशंक ने की नई शिक्षा नीति की तारीफ, मातृ भाषाओं को पहचान दिलाने का माध्यम बताया

28 जून को मुख्यमंत्री बीआरओ द्वारा निर्मित पुलों के वर्चुवल लोकार्पण कार्यक्रम मे प्रतिभाग करेंगे. उसके बाद भाजपा के चिंतन शिविर में प्रतिभाग करेंगे. 29 जून को भाजपा चिंतन शिविर में प्रतिभाग के बाद वे देहरादून के लिए रवाना होंगे.

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिह रावत(Tirath Singh Rawat) कल से तीन दिनों के नैनीताल(Nainital) भ्रमण पर रहेंगे. उससे पहले आज उन्होंने अपने भागीरथीपुरम स्थित आवास से सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय (Soban Singh Jeena University),अल्मोड़ा के योग विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित अन्तरराष्ट्रीय वेबीनार का शुभारंभ किया. इस दौरान योग पर हो रहे कार्यों की सीएम ने तारीफ की.

योग को आम लोगों तक पहुंचाते हुए इसे जीवन का हिस्सा बनाने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में विश्वविद्यालय की तरफ से भी योग पर विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं. वेबीनार के शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा वेबिनार के माध्यम से योग को आम जन तक ले जाने का सराहनीय प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा देवभूमि उत्तराखंड में ऋषि, मुनियों एवं योग साधकों द्वारा प्राचीन समय से ही योगाभ्यास किये जाते रहे हैं.

CM Tirath Singh Rawat l
अंतरराष्ट्रीय वेबिनार

पढ़ें-360 करोड़ रुपये की साइबर ठगी का मामला, एक और आरोपी चढ़ा STF के हत्थे

मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का कार्य किया है. 2015 से प्रत्येक 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा योग मनुष्य को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है. योग को अपनी नियमित दिनचर्या में लाना जरूरी है. योग की वजह से भारत की विश्व स्तर पर अलग पहचान है.

पढ़ें- बढ़ेगी ड्रैगन की टेंशन, उत्तराखंड की विकास योजनाओं में चीनी कंपनियों को नहीं मिलेगी भागीदारी

कल नैनीताल जिले दे दौरे पर रहेंगे सीएम

प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिह रावत कल से तीन दिनों के नैनीताल भ्रमण पर रहेंगे. 27 जून को सीएम को 11 बजे जीटीसी हेलीपैड देहरादून से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे गौलापार हेलीपैड पहुचेंगे. जहां से मुख्यमंत्री 12:15 बजे सर्किट हाउस काठगोदाम पहुंचेंगे. सर्किट हाउस काठगोदाम में 12:15 बजे से 13:30 बजे तक विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास अलावा जनपद के अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. दोपहर 2:10 बजे गौलापार हेलीपैड वे पीएनजी डिग्री कॉलेज मैदान रामनगर पहुंचेंगे. जहां से वे भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित चिंतन शिविर में प्रतिभाग करेंगे.

पढ़ें-निशंक ने की नई शिक्षा नीति की तारीफ, मातृ भाषाओं को पहचान दिलाने का माध्यम बताया

28 जून को मुख्यमंत्री बीआरओ द्वारा निर्मित पुलों के वर्चुवल लोकार्पण कार्यक्रम मे प्रतिभाग करेंगे. उसके बाद भाजपा के चिंतन शिविर में प्रतिभाग करेंगे. 29 जून को भाजपा चिंतन शिविर में प्रतिभाग के बाद वे देहरादून के लिए रवाना होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.