ETV Bharat / state

सीएम तीरथ ने बुलाई आपात बैठक, कोरोना की स्थिति को लेकर दिए सख्त निर्देश - CM Tirath Singh Rawat meeting regarding Corona

सीएम ने कहा कि बिना मास्क के घूमने वालों पर जुर्माने की राशि को 200 रूपए से बढ़ाकर 500 रूपए किया जाए. नाइट कर्फ्यू को सख्ती से लागू किया जाए. शादियों में लोगों की संख्या को 200 से घटाकर 100 किया जाए. उन्होंने कहा कि आगे स्थिति ज्यादा न बिगड़े, इसके लिए वर्तमान में लागू गाइडलाईन का सख्ती से पालन करवाया जाए.

सीएम तीरथ ने बुलाई आपात बैठक
सीएम तीरथ ने बुलाई आपात बैठक
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 7:07 PM IST

देहरादून: कोरोना की स्थित को लेकर बीजापुर हाउस में अधिकारियों की सीएम तीरथ सिंह रावत ने आपात बैठक बुलाई. इस दौरान सीएम ने मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

सीएम ने कहा कि बिना मास्क के घूमने वालों पर जुर्माने की राशि को 200 रूपए से बढ़ाकर 500 रूपए किया जाए. नाइट कर्फ्यू को सख्ती से लागू किया जाए. शादियों में लोगों की संख्या को 200 से घटाकर 100 किया जाए. उन्होंने कहा कि आगे स्थिति ज्यादा न बिगड़े, इसके लिए वर्तमान में लागू गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाया जाए.

सीएम तीरथ ने बुलाई आपात बैठक
सीएम तीरथ ने बुलाई आपात बैठक

जो भी इसका उल्लंघन करता है, उसके खिलाफ कार्रवाई में किसी प्रकार की ढ़िलाई न बरती जाए. राज्य के बोर्डरों पर आवश्यकतानुसार चेकपोस्ट स्थापित किए जाएं और बिना आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट के किसी को भी आने की अनुमति न दी जाए. स्थिति का आंकलन करते हुए आवश्यक्ता अनुसार कोविड अस्पताल बनाए जाएं. साथ ही अधिक से अधिक टेस्टिंग पर फोकस किया जाए.

ये भी पढ़ें: महाकुंभ की समाप्ति की घोषणा के बाद अखाड़ों के संत छोड़ रहे हरिद्वार

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जरूरी दवाईयों की ब्लैक मार्केटिंग न हो. यदि कोई दवा विक्रेता इसमें लिप्त पाया जाता है तो तत्काल उसके दुकान की लाइसेंस निरस्त किया जाए. कोविड से संबंधित सभी जरूरी उपकरण सरकारी अस्पतालों में उपलब्घ होने चाहिए. दवाइयों की कीमतों पर भी नियंत्रण रखा जाए. जिन जिलों में ज्यादा मामले आ रहे हैं, वहां नोडल अधिकारी तैनात किये जाएं. मुख्यमंत्री ने चारधाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आने वालों के लिए आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी करने के निर्देश दिए.

प्रभारी सचिव डॉ. पंकज पांडेय ने बताया कि हर जिले में कोविड केयर सेंटर और आईसीयू बेड बढ़ाने पर काम किया जा रहा है. विशेष तौर पर देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी में बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है. बड़े अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों को भी 100-100 बेड की अतिरिक्त क्षमता सृजित करने को कहा गया है.

देहरादून, रुड़की और काशीपुर में तीन ऑक्सीजन प्लांट कार्यरत हैं. इनके अतिरिक्त आठ नए आक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाए गए हैं. आक्सीजन पर्याप्त उपलब्ध है. सारे आईसीयू सही तरीके से संचालित हैं. नए डाक्टरों की तैनाती हुई है. जल्द ही हर जिले को 20-20 डॉक्टर मिल जाएंगे. इसके अतिरिक्त आवश्यकता होने पर मेडिकल छात्रों की सेवाएं प्रशिक्षण देकर ली जा सकती हैं.

देहरादून: कोरोना की स्थित को लेकर बीजापुर हाउस में अधिकारियों की सीएम तीरथ सिंह रावत ने आपात बैठक बुलाई. इस दौरान सीएम ने मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

सीएम ने कहा कि बिना मास्क के घूमने वालों पर जुर्माने की राशि को 200 रूपए से बढ़ाकर 500 रूपए किया जाए. नाइट कर्फ्यू को सख्ती से लागू किया जाए. शादियों में लोगों की संख्या को 200 से घटाकर 100 किया जाए. उन्होंने कहा कि आगे स्थिति ज्यादा न बिगड़े, इसके लिए वर्तमान में लागू गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाया जाए.

सीएम तीरथ ने बुलाई आपात बैठक
सीएम तीरथ ने बुलाई आपात बैठक

जो भी इसका उल्लंघन करता है, उसके खिलाफ कार्रवाई में किसी प्रकार की ढ़िलाई न बरती जाए. राज्य के बोर्डरों पर आवश्यकतानुसार चेकपोस्ट स्थापित किए जाएं और बिना आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट के किसी को भी आने की अनुमति न दी जाए. स्थिति का आंकलन करते हुए आवश्यक्ता अनुसार कोविड अस्पताल बनाए जाएं. साथ ही अधिक से अधिक टेस्टिंग पर फोकस किया जाए.

ये भी पढ़ें: महाकुंभ की समाप्ति की घोषणा के बाद अखाड़ों के संत छोड़ रहे हरिद्वार

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जरूरी दवाईयों की ब्लैक मार्केटिंग न हो. यदि कोई दवा विक्रेता इसमें लिप्त पाया जाता है तो तत्काल उसके दुकान की लाइसेंस निरस्त किया जाए. कोविड से संबंधित सभी जरूरी उपकरण सरकारी अस्पतालों में उपलब्घ होने चाहिए. दवाइयों की कीमतों पर भी नियंत्रण रखा जाए. जिन जिलों में ज्यादा मामले आ रहे हैं, वहां नोडल अधिकारी तैनात किये जाएं. मुख्यमंत्री ने चारधाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आने वालों के लिए आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी करने के निर्देश दिए.

प्रभारी सचिव डॉ. पंकज पांडेय ने बताया कि हर जिले में कोविड केयर सेंटर और आईसीयू बेड बढ़ाने पर काम किया जा रहा है. विशेष तौर पर देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी में बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है. बड़े अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों को भी 100-100 बेड की अतिरिक्त क्षमता सृजित करने को कहा गया है.

देहरादून, रुड़की और काशीपुर में तीन ऑक्सीजन प्लांट कार्यरत हैं. इनके अतिरिक्त आठ नए आक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाए गए हैं. आक्सीजन पर्याप्त उपलब्ध है. सारे आईसीयू सही तरीके से संचालित हैं. नए डाक्टरों की तैनाती हुई है. जल्द ही हर जिले को 20-20 डॉक्टर मिल जाएंगे. इसके अतिरिक्त आवश्यकता होने पर मेडिकल छात्रों की सेवाएं प्रशिक्षण देकर ली जा सकती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.