ETV Bharat / state

दिल्ली में रक्षामंत्री और CDS से मिले सीएम तीरथ, उत्तराखंड एयरोस्पेस निर्माण को लेकर चर्चा - उत्तराखंड की एयरोस्पेस और रक्षा विनिर्माण नीति

दिल्ली दौरे पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत से मुलाकात की. इस दौरान दोनों लोगों में उत्तराखंड की एयरोस्पेस और रक्षा विनिर्माण नीति को लेकर चर्चा हुई.

Tirath Singh Rawat meets Chief of Defense Staff Bipin Rawat
CDS बिपिन रावत से तीरथ सिंह रावत ने की मुलाकात
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 5:23 PM IST

Updated : Jun 6, 2021, 5:52 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री दो दिन के दिल्ली दौरे पर हैं. दिल्ली दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सीडीएस से उत्तराखंड में रक्षा निर्माण और एयरोस्पेस निर्माण के क्षेत्र को लेकर विस्तार से चर्चा की. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत ने भी प्रदेश में रक्षा निर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देने का भरोसा जताया.

पढ़ें- श्रीनगर संयुक्त अस्पताल में लगी अल्ट्रासाउंड मशीन, मरीजों को मिलेगा लाभ

रक्षा निर्माण और एयरोस्पेस निर्माण के क्षेत्र के संबंध में जल्द ही उत्तराखंड से एक प्रतिनिधिमंडल सीडीएस बिपिन रावत से मिलेगा. जिसके बाद इसकी विस्तृत रूप रेखा तैयार की जाएगी. बता दें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत पहले भी कई बार उत्तराखंड को रक्षा निर्माण के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की बात कह चुके हैं. सीएम तीरथ सिंह रावत और उनकी पिछली बार देहरादून में हुई मुलाकात में भी इस बात को लेकर चर्चा हुई थी.

पढ़ें- सऊदी में जॉब के लिए बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव, गिरफ्तार

इससे पहले आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नई दिल्ली में राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार मुलाकात के दौरान सीएम ने ऋषिकेश और हल्द्वानी में डीआरडीओ के माध्यम से 1-1 कोविड केयर सेंटर की स्थापना करवाने के लिए आभार व्यक्त किया.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड केयर सेंटर में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. स्वास्थ्य के क्षेत्र में इससे उत्तराखंड को एक बड़ी सौगात मिली है. उधर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उत्तराखंड पर बोलते हुए कहा कि यह राज्य देवभूमि और वीरभूमि है. साथ ही यहां के सीमांत जिले सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं, उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ से उत्तराखंड को हर संभव मदद दिए जाने का भी भरोसा दिलाया है.

देहरादून: मुख्यमंत्री दो दिन के दिल्ली दौरे पर हैं. दिल्ली दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सीडीएस से उत्तराखंड में रक्षा निर्माण और एयरोस्पेस निर्माण के क्षेत्र को लेकर विस्तार से चर्चा की. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत ने भी प्रदेश में रक्षा निर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देने का भरोसा जताया.

पढ़ें- श्रीनगर संयुक्त अस्पताल में लगी अल्ट्रासाउंड मशीन, मरीजों को मिलेगा लाभ

रक्षा निर्माण और एयरोस्पेस निर्माण के क्षेत्र के संबंध में जल्द ही उत्तराखंड से एक प्रतिनिधिमंडल सीडीएस बिपिन रावत से मिलेगा. जिसके बाद इसकी विस्तृत रूप रेखा तैयार की जाएगी. बता दें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत पहले भी कई बार उत्तराखंड को रक्षा निर्माण के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की बात कह चुके हैं. सीएम तीरथ सिंह रावत और उनकी पिछली बार देहरादून में हुई मुलाकात में भी इस बात को लेकर चर्चा हुई थी.

पढ़ें- सऊदी में जॉब के लिए बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव, गिरफ्तार

इससे पहले आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नई दिल्ली में राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार मुलाकात के दौरान सीएम ने ऋषिकेश और हल्द्वानी में डीआरडीओ के माध्यम से 1-1 कोविड केयर सेंटर की स्थापना करवाने के लिए आभार व्यक्त किया.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड केयर सेंटर में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. स्वास्थ्य के क्षेत्र में इससे उत्तराखंड को एक बड़ी सौगात मिली है. उधर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उत्तराखंड पर बोलते हुए कहा कि यह राज्य देवभूमि और वीरभूमि है. साथ ही यहां के सीमांत जिले सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं, उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ से उत्तराखंड को हर संभव मदद दिए जाने का भी भरोसा दिलाया है.

Last Updated : Jun 6, 2021, 5:52 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

CM Meet CDS
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.