ETV Bharat / state

सीएम तीरथ ने लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को केदार सिंह रावत पर्यावरण पुरस्कार से किया सम्मानित - Awareness of environmental consciousness

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को केदार सिंह रावत पर्यावरण पुरस्कार से सम्मानित किया.

ETV BHARAT
गीतकार नरेन्द्र सिंह नेगी
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 6:59 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में उत्तराखंड के लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को केदार सिंह रावत पर्यावरण पुरस्कार से सम्मानित किया. सीपी भट्ट पर्यावरण एवं विकास केंद्र द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह नेगी को गायन के माध्यम से पर्यावरण एवं वन संरक्षण के प्रति लोक चेतना विकसित करने के लिए यह पुरस्कार दिया गया. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि नरेंद्र सिंह नेगी अपने गीतों के माध्यम से उत्तराखंड की ऐतिहासिकता, पौराणिकता और पर्यावरण संरक्षण को लेकर उत्तराखंड को विशेष पहचान दिलाई है. यह सबके लिए गर्व की बात है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यावरण चेतना के प्रति लोगों में जागरूकता है, लेकिन पर्यावरण संरक्षण के लिए और प्रयास करने होंगे. जल संरक्षण की दिशा में भी अनेक प्रयासों की जरूरत है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जैव विविधताओं वाला प्रदेश है. जैव विविधता की वजह से उत्तराखंड की एक अलग पहचान है. पर्यावरण संरक्षण के लिए केदार सिंह रावत, चण्डी प्रसाद भट्ट और राज्य के अनेक लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

ये भी पढ़ें : कोरोना के बढ़ते ग्राफ ने बढ़ाई चिंता, मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ की बैठक

लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि अपने गीतों के माध्यम से उन्होंने पर्यावरण चेतना से जागरूकता फैलाने का प्रयास किया. गीतों के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति, लोक पंरपराओं और ऐतिहासिकता को उजागर करने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता के साथ इस दिशा में और प्रयास होने चाहिए.

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में उत्तराखंड के लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को केदार सिंह रावत पर्यावरण पुरस्कार से सम्मानित किया. सीपी भट्ट पर्यावरण एवं विकास केंद्र द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह नेगी को गायन के माध्यम से पर्यावरण एवं वन संरक्षण के प्रति लोक चेतना विकसित करने के लिए यह पुरस्कार दिया गया. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि नरेंद्र सिंह नेगी अपने गीतों के माध्यम से उत्तराखंड की ऐतिहासिकता, पौराणिकता और पर्यावरण संरक्षण को लेकर उत्तराखंड को विशेष पहचान दिलाई है. यह सबके लिए गर्व की बात है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यावरण चेतना के प्रति लोगों में जागरूकता है, लेकिन पर्यावरण संरक्षण के लिए और प्रयास करने होंगे. जल संरक्षण की दिशा में भी अनेक प्रयासों की जरूरत है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जैव विविधताओं वाला प्रदेश है. जैव विविधता की वजह से उत्तराखंड की एक अलग पहचान है. पर्यावरण संरक्षण के लिए केदार सिंह रावत, चण्डी प्रसाद भट्ट और राज्य के अनेक लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

ये भी पढ़ें : कोरोना के बढ़ते ग्राफ ने बढ़ाई चिंता, मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ की बैठक

लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि अपने गीतों के माध्यम से उन्होंने पर्यावरण चेतना से जागरूकता फैलाने का प्रयास किया. गीतों के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति, लोक पंरपराओं और ऐतिहासिकता को उजागर करने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता के साथ इस दिशा में और प्रयास होने चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.