कब होगा त्रिवेंद्र सरकार का विस्तार, मुख्यमंत्री ने खुद दिया जवाब - विकास के तीन साल
ETV BHARAT से खास बातचीत में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कैबिनेट विस्तार पर कहा कि 'जल्दी के लिए भी समय की जरूरत' होती है.
देहरादून: 18 मार्च को त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने वाले हैं, लेकिन अभी तक सरकार खाली पड़े मंत्री पदों को भर नहीं पाई है. खाली पड़े मंत्री के पदों में से दो पद सरकार के गठन के समय से ही खाली चल रहे हैं. ETV BHARAT से खास बातचीत में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कैबिनेट विस्तार पर कहा कि 'जल्दी के लिए भी समय की जरूरत' होती है.
साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता पर काबिज हुई त्रिवेंद्र सरकार में शुरू से ही मंत्रियों के दो पद खाली चल रहे हैं. इसके साथ ही साल 2019 में प्रकाश पंत के निधन के बाद त्रिवेंद्र कैबिनेट में एक और पद खाली हो गया. हालांकि मंत्री पद रिक्त होने की वजह से मुख्यमंत्री 30 से अधिक विभागों को खुद संभाल रहे हैं. इसके साथ ही तत्कालीन वित्त मंत्री प्रकाश पंत के विभागों की जिम्मेदारी भी सीएम रावत के पास ही है.
ये भी पढ़ें: त्रिवेंद्र सरकार@3 साल: ठगा महसूस कर रही कोटद्वार की जनता, बोली- 2022 में दिखेंगे परिणाम
पढ़ें:- CM ने बताए पलायन के मुख्य कारण, कहा- लगाम लगाने के लिए लाई जा रही योजनाएं
लंबे समय से खाली पड़े मंत्रिमंडल के पदों को भरने को लेकर समय-समय हवाएं उड़ती रहती हैं. मंत्रिमंडल में खाली पड़े पदों को भरने के सवाल पर सीएम त्रिवेंद्र रावत कन्नी काटते नजर आए. त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल पूरा होने में मात्र दो साल बचे हुए हैं. देखा जाए तो मात्र एक साल ही काम करने के लिए बचे हैं और आखिरी साल चुनावी रणनीतियां बनाने में खत्म हो जाएगा. ऐसे में साफ तौर पर कहा जा सकता है कि कहीं ना कहीं मंत्रिमंडल के विस्तार में और समय लगता है, तो नए मंत्री को विभागों को समझने में भी समय लगेगा. जब तक नए मंत्री विभागों को समझेंगे तब तक त्रिवेंद्र सरकार का कार्यकाल पूरा हो जाएगा.