देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में पेयजल योजनाओं की समीक्षा के लिए वेब पोर्टल को लॉन्च किया. विश्व बैंक द्वारा चल रही अर्द्धनगरीय पेयजल योजनाओं, जल शक्ति मिशन एवं अन्य पेयजल योजनाओं की प्रोग्रेस रिपोर्ट का मूल्यांकन इस ऑनलाइन पोर्टल से किया जाएगा. साथ ही इस पोर्टल के माध्यम से पेयजल योजनाओं की कार्य प्रगति, डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट, योजना के तहत लगाए गए एवं अवशेष कनेक्शनों की जानकारी भी प्राप्त होगी.
सीएम त्रिवेंद्र ने अधिकारियों को पेयजल योजनाओं की प्रतिमाह मॉनिटरिंग कर प्रगति रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही सीएम ने अधिकारियों से जल शक्ति मिशन एवं अर्द्धनगरीय पेयजल योजनाओं के सफल संचालन के लिए कार्यों की निश्चित समयावधि तय करने को कहा है. साथ ही नमामि गंगे के तहत अवशेष कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: ये 'जंग' जीत जाएंगे, सावधानी ही है कोरोना से बचाव
सचिव पेयजल अरविंद सिंह ह्यांकी के मुताबिक अर्द्धनगरीय क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति में सुधार के लिए 385.81 करोड़ रुपये की 12 पेयजल योजनाओं पर काम तेजी से चल रहा है. विश्व बैंक पोषित अर्द्धनगरीय पेयजल योजना के अंतर्गत प्रदेश में 22 अर्द्धनगरीय क्षेत्र चिन्हित हैं. इस योजना के तहत 4.39 लाख लोगों को प्रतिदिन 12 से 16 घंटे पेयजल आपूर्ति करने का लक्ष्य रखा गया है. सरकार गर्मी से पहले पेयजल को लेकर तमाम समस्याओं का निस्तारण करना चाहती है. इसीलिए योजनाओं की प्रगति को लेकर अब समीक्षात्मक रिपोर्ट भी मांगी गई है.