देहरादूनः उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड (Devasthanam Management Board) की बैठक आज शाम 4 बजे सीएम धामी की अध्यक्षता में होगी. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड पर पुनर्विचार किया जाएगा. ऐसे में शुक्रवार को सचिवालय में होने वाली बोर्ड की बैठक में सीएम देवस्थानम बोर्ड पर अहम फैसला ले सकते हैं.
इस बोर्ड बैठक में बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज समेत बोर्ड के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बोर्ड की बैठक में बोर्ड के अध्यक्ष पुष्कर सिंह धामी तीर्थ पुरोहितों और हक-हकूकधारियों से उनकी समस्याओं को भी जानेंगे.
ये भी पढ़ेंः CM धामी से मिले CDS बिपिन रावत, उत्तराखंड में ड्रोन तकनीक विकसित करने पर सहमति
इसके अतिरिक्त बोर्ड में किए गए बजट के प्रावधानों पर भी चर्चा की जाएगी हालांकि, सीएम बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में यह पहली बोर्ड की बैठक होने जा रही है. बता दें कि उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के गठन के बाद से ही चारों धाम के तीर्थ पुरोहित और हक-हकूकधारी इसका विरोध कर रहे हैं. पिछले कई महीनों से धरना-प्रदर्शन कर तीर्थ पुरोहित और हक-हकूकधारी अपना विरोध जता रहे हैं. इन सब मामलों को देखते हुए सीएम धामी देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के संबंध में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं