देहरादून: उत्तराखंड में भी आज करवाचौथ का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इस पर्व को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला है. अपने पति की लंबी उम्र को लेकर गुरुवार सुबह से महिलाओं ने निर्जल व्रत रखा. वहीं, शाम को हर किसी को चांद निकलने का इंतजार रहा. ऐसे में चांद का दीदार होने के बाद देहरादून में पुष्कर सिंह पुष्कर सिंह धामी ने भी छलनी से मुख्यमंत्री चेहरा देखकर अपना व्रत खोला.
बता दें कि करवाचौथ पर आज निर्जला व्रत रख महिलाओं ने जीवन साथी की दीर्घायु और सुखद गृहस्थ की कामना की. ऐसे में आज सुबह से घरों में शिव-पार्वती व गणेश भगवान की पूजा करने के बाद महिलाएं मंदिरों में पूजा अर्चना करने लिए पहुंची थी. इस क्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की धर्मपत्नी मुन्नी भट्ट ने भी अपने पति की लंबी आयु के लिए करवाचौथ का व्रत रखा था. चांद निकलने बाद उन्होंने भी पूजा और चांद को अर्घ्य देकर अपना व्रत खोला.
-
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami's wife Geeta Dhami breaks her #KarwaChauth fast at the sighting of the moon in Dehradun. pic.twitter.com/pEMrVoNKbO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami's wife Geeta Dhami breaks her #KarwaChauth fast at the sighting of the moon in Dehradun. pic.twitter.com/pEMrVoNKbO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 13, 2022Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami's wife Geeta Dhami breaks her #KarwaChauth fast at the sighting of the moon in Dehradun. pic.twitter.com/pEMrVoNKbO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 13, 2022
पढ़ें- दो दिवसीय मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे CM धामी, डीएनसीबी स्कूल में बिताई यादों को करेंगे ताजा
वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कर प्रदेश वासियों को इस पर्व की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि 'आज प्रेम और अखंड सौभाग्य के महापर्व पर प्रदेश में अनेक माताओं और बहनों ने अपने पतियों की दीर्घायु, आरोग्यपूर्ण एवं समृद्ध जीवन हेतु निर्जला व्रत रखा है. त्याग एवं समर्पण की प्रतिमूर्ति मातृशक्ति को सादर नमन, ईश्वर से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करने की प्रार्थना करता हूं'.
चांद के दीदार होने तक आसमान में लगाए टकटकी: चांद के इंतजार में पूजा के लिए तैयार महिलाएं और उनके स्वजन लगातार आसमान में टकटकी लगाए हुए थे. चांद जैसे ही बादलों की ओट से बाहर आया, सभी के चेहरे खिल उठे. इसके बाद सुहागिनों ने विधिविधान से चांद को अर्घ्य देकर व्रत संपन्न किया. इसके बाद पतियों ने जीवनसाथी को पानी पिलाकर और मिष्ठान खिलाकर व्रत का पारण कराया. इस खास मौके पर उन्होंने अपने जीवनसाथी को उपहार देकर भी प्यार जताया.
![करवाचौथ व्रत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16638860_thumb.jpeg)
पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर की पूजा: अखंड सुहाग की कामना के लिए मनाया जाने वाला पर्व करवाचौथ उत्साह के साथ मनाया गया. सुहागिनों ने पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर पूजा की. वहीं, महिलाओं ने अलग-अलग टोलियां बनाकर भगवान शिव के परिवार की विधिवत पूजा की और अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मांगा.