देहरादून/मसूरी/पौड़ी/काशीपुर: आज देशभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई (Gandhi Jayanti 2022) जा रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके अलावा उन्होंने गांधी पार्क पहुंचकर गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि (CM Pushkar Singh Dhami Tribute Mahatma Gandhi) दी. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि गांधी जी ने सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए सबको प्रेरित किया. सभी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mohandas Karamchand Gandhi) ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया. भारत को आजादी दिलाने के लिए उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. हमें अपने आचरण में अहिंसा का भाव जागृत करने के साथ ही मानवता के प्रति करूणा का भाव पैदा करना होगा. यही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्वांजलि होगी. इस अवसर पर टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजानदास और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट मौजूद रहे.
वहीं, देहरादून विधानसभा भवन में स्पीकर ऋतु खंडूड़ी (Uttarakhand Assembly Speaker Ritu Khanduri) ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती (Former Prime Minister Lal Bahadur Shastri) पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सभी कार्मिकों ने रामधुन का गान भी किया. बता दें कि पूरा देश आज गांधी जयंती मना रहा है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती (153rd Birth Anniversary of Mahatma Gandhi) के मौके पर पूरे देश में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा. हर कोई बापू को याद कर रहा है.
पौड़ी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर अपर आयुक्त गढ़वाल मण्डल नरेन्द्र सिंह क्वीरियाल एवं डीएम डॉ विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि दी. इस दौरान गांधी जी का प्रिय भजन रामधुन गाया गया.
वहीं, मसूरी में गांधी एवं शास्त्री जयंती मसूरी में धूमधाम से मनाई गई. इस मौके कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मसूरी कांग्रेस भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर गांधी और शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. दूसरी ओर मसूरी गांधी चौक पर राजनीति और सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. इस मौके पर मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, मसूरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर ने कहा कि सभी देशवासियों को सकंलप लेना चाहिये कि महात्मा गांधी जी और शास्त्री जी के सपनों का भारत बनाने में अपना अहम योगदान देंगे. वहीं, भारत को विश्व गुरु के स्तर पर पहुंचायेंगे.
पढ़ें- देहरादून से रामपुर तिराहा तक निकाली गई शहीद सम्मान साइकिल यात्रा
काशीपुर में भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153 वीं जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की 118वीं जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर काशीपुर में द्रोणा सागर रोड स्थित कांग्रेस नवचेतना भवन में एकत्र हुए महानगर कांग्रेस जनों के द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए. इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने कहा कि महात्मा गांधी जी ने सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए सबको प्रेरित किया, हमें अपने आचरण में अहिंसा का भाव जागृत करने के साथ ही मानवता के प्रति करुणा का भाव पैदा करना होगा. यही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
इस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसी नेता अरुण चौहान ने कहा कि कांग्रेस द्वारा भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई जिसमें सर्वधर्म सद्भाव एकजुटता के साथ महात्मा गांधी जी के आदर्शों पर चलते हुए देश के प्रत्येक नागरिक के मन में सत्य और अहिंसा को कायम रखने के लिए भारत जोड़ो यात्रा का आह्वान किया गया है.