देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 साल पूरे हो चुके हैं. इसको भाजपा संगठन देशभर में महाजनसंपर्क अभियान के रूप में मना रहा है. इन 9 सालों के भीतर केंद्र सरकार से उत्तराखंड को मिली बड़ी सौगात का उत्तराखंड के भाजपा नेता गुणगान कर रहे हैं. मुख्य रूप से इन 9 सालों में केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को 9 बड़ी सौगात दी हैं. इन 9 सौगात के पूरा होने के बाद उत्तराखंड में विकास की गंगा बहने की संभावना जताई जा रही है. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ये 9 काम पूरे होने के बाद उत्तराखंड अपने विकास की एक नई गाथा लिखेगा.
केंद्र सरकार ने पिछले 9 सालों के भीतर जो बड़ी सौगातें उत्तराखंड को दी हैं, उसमें से लगभग सभी सौगातों पर काम जारी है. हालांकि, ये सभी सौगात राज्य को तमाम क्षेत्रों में मिली हैं. यही वजह है कि इन योजनाओं और परियोजनाओं के पूरा होने के बाद प्रदेश विकास की नई इमारत खड़ी करेगा. इस मामले पर सीएम धामी का कहना है कि केंद्र सरकार ने इन 9 सालों में उत्तराखंड में तमाम योजनाओं को मंजूरी दी है. इसके साथ ही जो 9 रत्नों की सौगात राज्य को दी है, उसके पूरा हो जाने के बाद विकास की नई गाथा पूरी होगी.
केंद्र से राज्य को मिली 9 रत्न की सौगात
- केदारनाथ-बदरीनाथ धाम में करीब 1300 करोड़ रुपए से पुनर्निर्माण का कार्य जारी है.
- गौरीकुंड से केदारनाथ और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक करीब 2500 करोड़ की लागत से रोपवे का कार्य जारी.
- मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत कुमाऊं के पौराणिक मंदिरों को भव्य बनाने का कार्य. पहले चरण में 16 मंदिरों को शामिल किया गया है.
- होम स्टे योजना को प्रदेश में तेजी से बढ़ावा दिया जाना.
- राज्य में 16 ईको टूरिज्म डेस्टिनेशन का विकास करना.
- उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं का तेजी से किया गया विस्तार, उधमसिंह नगर में एम्स के सेटलाइट सेंटर की सौगात.
- करीब 2 हजार करोड़ रुपए की लागत से टिहरी लेक डेवलपमेंट परियोजना का कार्य चल रहा है.
- ऋषिकेश और हरिद्वार को एडवेंचर टूरिज्म के साथ ही योग की राजधानी के रूप में विकास किया जाना.
- टनकपुर से बागेश्वर तक रेल लाइन की सौगात, जिस पर जल्द काम शुरू होगा.
ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने गिनाए उत्तराखंड के विकास के 9 रत्न, बोले- देश-विदेश के पर्यटकों को लुभा रही देवभूमि