ETV Bharat / state

दिल्ली से वापस लौटकर CM धामी ने PM की तारीफ, सौंग बांध और अमृतसर कोलकाता कॉरिडोर के लिए मांगी स्वीकृति

दिल्ली दौरे से वापस लौटे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम से हुई मुलाकत के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई परियोजनाएं शुरू हुई हैं. जिसकी स्थिति के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया गया है. साथ ही अन्य परियोजनाओं की स्वीकृति के लिए भी अनुरोध किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 7:19 AM IST

सीएम पुष्कर सिंह धामी

देहरादून: सीएम धामी ने चार दिवसीय दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की. जिसके बाद वह वापस देवभूमि लौट आए हैं. इसी बीच उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश में कई परियोजनाएं शुरू हुई हैं. पीएम से मुलाकात कर उन सभी परियोजनाओं की स्थिति से उनको अवगत कराया गया है. इन परियोजनाओं में ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेललाइन, केदारनाथ का पुनर्निर्माण और बदरीनाथ का मास्टर प्लान के साथ तमाम अन्य प्रोजेक्ट शामिल हैं.

सीएम धामी ने कहा कि देहरादून में सौंग बांध, अमृतसर कोलकाता कॉरिडोर समेत अन्य प्रोजेक्ट की स्वीकृति के लिए पीएम से अनुरोध किया गया है. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर उनसे मार्गदर्शन लिया और प्रदेश संगठन की स्थिति के साथ ही सरकार के बारे में भी चर्चा की गई. ये चार दिवसीय दिल्ली दौरा, महाजनसंपर्क अभियान के तहत था, जो पार्टी की ओर से एक महीने तक देशभर में चलाया गया है.

ये भी पढ़ें: सीएम धामी ने पीएम मोदी को क्यों भेंट की 'बाबा नीब करौरी' की तस्वीर, जानिए बड़ी वजह

महाजनसंपर्क अभियान के तहत तमाम कार्यक्रम उत्तराखंड में हुए हैं. जिसको लेकर चर्चा की गई है. इसके साथ ही किस तरह से समन्वय बनाकर संगठन काम करता है, उस पर भी चर्चा हुई. यही नहीं, प्रधानमंत्री और अन्य केंद्रीय मंत्रियों से उनके विभागों से संबंधित चर्चा हुई. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के फल काफल को भी चखा है.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी को भाये उत्तराखंडी काफल, सीएम धामी को लिखी चिट्ठी, जमकर की तारीफ

सीएम पुष्कर सिंह धामी

देहरादून: सीएम धामी ने चार दिवसीय दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की. जिसके बाद वह वापस देवभूमि लौट आए हैं. इसी बीच उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश में कई परियोजनाएं शुरू हुई हैं. पीएम से मुलाकात कर उन सभी परियोजनाओं की स्थिति से उनको अवगत कराया गया है. इन परियोजनाओं में ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेललाइन, केदारनाथ का पुनर्निर्माण और बदरीनाथ का मास्टर प्लान के साथ तमाम अन्य प्रोजेक्ट शामिल हैं.

सीएम धामी ने कहा कि देहरादून में सौंग बांध, अमृतसर कोलकाता कॉरिडोर समेत अन्य प्रोजेक्ट की स्वीकृति के लिए पीएम से अनुरोध किया गया है. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर उनसे मार्गदर्शन लिया और प्रदेश संगठन की स्थिति के साथ ही सरकार के बारे में भी चर्चा की गई. ये चार दिवसीय दिल्ली दौरा, महाजनसंपर्क अभियान के तहत था, जो पार्टी की ओर से एक महीने तक देशभर में चलाया गया है.

ये भी पढ़ें: सीएम धामी ने पीएम मोदी को क्यों भेंट की 'बाबा नीब करौरी' की तस्वीर, जानिए बड़ी वजह

महाजनसंपर्क अभियान के तहत तमाम कार्यक्रम उत्तराखंड में हुए हैं. जिसको लेकर चर्चा की गई है. इसके साथ ही किस तरह से समन्वय बनाकर संगठन काम करता है, उस पर भी चर्चा हुई. यही नहीं, प्रधानमंत्री और अन्य केंद्रीय मंत्रियों से उनके विभागों से संबंधित चर्चा हुई. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के फल काफल को भी चखा है.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी को भाये उत्तराखंडी काफल, सीएम धामी को लिखी चिट्ठी, जमकर की तारीफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.