दतिया/देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मध्यप्रदेश के दतिया दौरे पर रहे. दतिया हवाई पट्टी पर कलेक्टर संजय कुमार और पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने उनकी अगवानी की. सीएम धामी हवाई पट्टी से सीधे पीतांबरा पीठ पहुंचे. जहां उन्होंने मां पीतांबरा के दर्शन कर पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने पीतांबरा स्थित महाभारतकालीन वनखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया.
पीतांबरा पीठ पर मौजूद पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मुख्यमंत्री धामी से जलाभिषेक कराया. इस दौरान उन्होंने पीठ पर अन्य मंदिरों के भी दर्शन किए. धामी करीब 25 मिनट तक पीतांबरा पीठ में रहें.
ये भी पढ़ेंः सीएम धामी ने किया गौरा देवी के बेटे को सम्मानित, सौंपा पांच लाख रुपए का चेक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दतिया प्रवास के दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही. मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए पीतांबरा पीठ का मुख्य द्वार भी आम श्रद्धालुओं के लिए करीब 45 मिनट तक बंद रहा. उनकी वापसी के बाद ही पीठ का द्वार आम श्रद्धालुओं के लिए खोला गया.