दिल्ली/देहरादूनः दिल्ली प्रवास के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से शिष्टाचार मुलाकात की. मुलाकात के दौरान दोनों ने राष्ट्रीय सुरक्षा के परिपेक्ष में उत्तराखंड की भूमिका और इस विषय से जुड़ी हुई चुनौतियों के बारे में व्यापक चर्चा की. इसके साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली दौरे पर केन्द्रीय राज्य मंत्री पर्यटन एवं रक्षा अजय भट्ट और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से भी शिष्टाचार भेंट की.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार से दिल्ली दौरे पर कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि आगामी विधानसभा चुनाव में कुछ महीने का समय बचा है. ऐसे में सीएम धामी लगातार प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात देने की कोशिशों में जुटे हैं.
ये भी पढ़ेंः 20 अगस्त को जेपी नड्डा का उत्तराखंड दौरा, चुनावी रणनीति को लेकर करेंगे 8 बैठक
दिल्ली दौरे पर जाने से पहले सीएम धामी ने बताया कि सरकारी कामकाज को लेकर कैबिनेट मंत्रियों से मुलाकात करनी है. उत्तराखंड की कुछ योजनाएं हैं, जिन्हें जल्द ही लागू करना है. इस संबंध में भी वह केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर जा रहे हैं, क्योंकि उन योजनाओं के लिए जल्द से जल्द बजट जारी किया जा सके.