देहरादून: मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने मुलाकात की और अपनी समस्याओं से अवगत कराया. जिसके बाद सीएम ने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए. इन दिनों मुख्यमंत्री लगातार आम जनता से भेंट कर उनकी समस्याओं के निराकरण के कार्य में लगे हुए हैं.
जनता मिलन कार्यक्रम में सीएम धामी ने अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण में कोई लापरवाही नहीं बरतने के सख्त निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि लोगों को अपनी-अपनी समस्याओं के हल के लिए परेशान न होना पड़े. जनता की समस्याओं का समाधान उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता है.
ये भी पढ़ें: CM धामी चंपावत से ही लड़ेंगे उपचुनाव, कल कैलाश गहतोड़ी देंगे इस्तीफा
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के समक्ष सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत, आर्थिक सहायता और समाज कल्याण से संबधित पेंशन को लेकर लोगों ने समस्याएं रखी. मुख्यमंत्री ने समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.