देहरादून: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से 10 इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ किया. ये बसें आईएसबीटी से मालदेवता और आईएसबीटी से सहसपुर रोड पर चलेंगी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने टिकट लेकर घंटाघर तक बस में यात्रा भी की.
स्मार्ट सिटी योजना के तहत 20 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन देहरादून में पहले से ही किया जा रहा है. उन्होंने सीईओ स्मार्ट सिटी और जिलाधिकारी देहरादून सोनिका को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाये कि इन बसों के आने-जाने की समयावधि की आम जन को जानकारी हो.
ये भी पढ़ें: यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट बनने में लगेगा अभी कुछ और समय, कमेटी का 6 महीने बढ़ाया गया कार्यकाल
30 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन: मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत अब जो 30 इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जा रही हैं. इससे देहरादून के विभिन्न यात्रा मार्गों पर जाने के लिए यात्रियों को काफी सुविधा होगी. यात्रियों को आवागमन के लिए सहज एवं सरल सुविधा मिलेगी.
इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से पर्यावरण भी प्रदूषित नहीं होगा. ग्रीन एवं क्लीन सिटी के लिए भी इन बसों के संचालन से मदद मिलेगी. इलेक्ट्रिक बस के संचालन का मुख्य उद्देश्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देना है. इन बसों के संचालन से वायु एवं ध्वनि प्रदूषण कम होगा.