देहरादून: राजधानी देहरादून में स्मार्ट मल्टीपल भवन, प्रशासनिक भवन का निर्माण होने जा रहा है, जो अपने अत्याधुनिक संसाधनों व्यवस्थाओं से लैस होगा. 8 करोड़ 80 लाख की लागत से तैयार होने वाले इस प्रशासनिक भवन का शिलान्यास मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया है. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस देश की सर्वोच्च पुलिसिंग में गिनी जाती है, जिसे लगातार आगे बढ़ाना जरूरी है.
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को देखते हुए पिछले 60 वर्षों से पुराने जर्जर भवनों के पुनर्निर्माण योजना के तहत करोड़ों की लागत से बनने जा रहे इस मल्टीपल भवन को तैयार किया जाएगा. एक ही छत के नीचे तैयार होने वाले आधुनिक प्रशासनिक भवन में पुलिस गार्ड और स्मार्ट बैरक भी होगी. इस भवन को तैयार करने की तय समय अवधि एक साल रखी गई है. अत्याधुनिक संसाधनों से लैस होकर तैयार होने वाले इस प्रशासनिक भवन को आधुनिक पुलिस के बढ़ते कदम की ओर देखा जा रहा है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस भवन के निर्माण में गुणवत्ता से समझौता ना किया जाए. चाहे इसके लिए कुल बजट में 5 फीसदी अतिरिक्त धनराशि ही क्यों ना बढ़ानी पड़ जाए. उन्होंने अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को साफतौर पर निर्देश दिए हैं कि प्रशासनिक भवन की गुणवत्ता को कायम रखने के लिए डीपीआर में 5 फीसदी तक इजाफा किया जा सकता है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अगले 3 साल बाद जब राज्य गठन के 25 साल पूरे हों, तब तक उत्तराखंड पुलिस ऐसी योजनाएं बनाए, जिससे राज्य की पुलिस देश के सर्वोच्च स्थान तक पहुंच सके. CM ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री मोदी के स्मार्ट पुलिसिंग विज़न की तरफ तरफ बढ़ते हुए लक्ष्य तैयार करना है. ताकि पीएम मोदी के विजन के मुताबिक नए भारत निर्माण में उत्तराखंड भी अपना योगदान दे सके.
पढ़ें- हल्द्वानी में करोड़ों की लागत से बना ICU वार्ड बंद, लोग प्राइवेट में इलाज कराने को मजबूर
डीजीपी अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) ने कहा कि इस ऐतिहासिक विकास कार्य योजना से आधुनिक पुलिस को आगे बढ़ाने में बल मिलेगा. मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार इस भवन की गुणवत्ता और इसके संसाधनों में किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली और रिस्पांस को बेहतर करने के लिए इस दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है.
इसके साथ ही उत्तराखंड पुलिस के बेड़े में 150 आधुनिक मोटर साइकिलों को शामिल किया गया. हीरो मोटर कॉर्प सीएसआर बजट के तहत चीता पुलिस कर्मियों को यह बाइक दी गईं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरी झंडी दिखाकर नई मोटर साइकिल के साथ चीता कर्मियों को ड्यूटी के लिए रवाना किया. बता दें, इससे कुछ माह पहले डायल 112 पुलिस हेल्पलाइन के मद्देनजर 100 स्कॉर्पियो कार हाईवे पेट्रोलिंग के लिए पुलिस बेड़े में शामिल की गई थी.
PM मोदी करेंगे मदद: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिछले दिनों दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नेताओं से मिले थे. इस दौरान उन्होंने जीएसटी प्रतिपूर्ति सहित प्रदेश की हाइड्रो बिजली परियोजनाओं जैसे अन्य विषयों लेकर राज्य की चिंताएं जाहिर की थीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की आर्थिक और विकासकारी स्थिति को बेहतर करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए हर संभव मदद के लिए आश्वासन दिया है. वहीं, धर्म अध्यात्म और संस्कृति जैसे विषय के साथ मानस मंदिर माला मिशन व अन्य विभागों की विकास कार्य योजनाओं के लिए प्रस्ताव केंद्र के समक्ष रखे गये हैं. सभी तरह के मसलों पर प्रधानमंत्री और केंद्रीय नेतृत्व के नेताओं का सकारात्मक आश्वासन मिला है.
मानस मंदिर मिशन के तहत योजनाओं पर भी सहमति: मुख्यमंत्री धामी के अनुसार केंद्रीय नेतृत्व को हरिद्वार, ऋषिकेश सहित राज्य के सभी धार्मिक मंदिरों के एक माला में पिरोकर 'मानस मंदिर मिशन' के तहत उनका सौंदर्यीकरण, सुधारीकरण, विस्तारीकरण और वहां विकास कार्य योजना बेहतर बनाने के लिए भी एक विशेष प्रस्ताव रखा गया. इस विषय पर भी प्रधानमंत्री सहित केंद्रीय नेतृत्व में सभी तरह के प्रस्ताव को आगे बढ़ाने की बात कही.