ETV Bharat / state

CM ने वीरता पुरस्कार विजेताओं को किया सम्मानित, सैनिक परिवारों के लिए की बड़ी घोषणा

देहरादून के आरआईएमसी ऑडिटोरियम में आयोजित सैनिक सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार लगातार सैनिक और पूर्व सैनिकों के हितों के लिए काम कर रही है.

cm-pushkar-singh-dhami-honored-gallantry-award-winners
CM ने सैनिक को किया सम्मानित
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 5:00 PM IST

देहरादून: भारतीय सेना में वीरता पुरस्कार पाने वाले जवानों और पूर्व सैनिकों को आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित किया. देहरादून के आरआईएमसी ऑडिटोरियम में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी और आईएमए के कमांडेंट ने शिरकत की.

सम्मान समारोह में 47 लोगों को सम्मानित किया गया. इनमें 21 सेवारत सैनिक, 20 सेवानिवृत्त सैनिक और 6 वीरांगनाएं में शामिल थीं. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार लगातार सैनिक और पूर्व सैनिकों के हितों के लिए काम कर रही है. राज्य सरकार ने सेना में शामिल होने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए सहायता राशि बढ़ाने का काम किया. साथ ही शौर्य दिवस के दिन वीरांगनाओं की पेंशन बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया.

ये भी पढें: 15 अगस्त पर सम्मानित होंगे उत्तराखंड के 6 जांबाज अफसर, मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में सैन्य धाम बनाने की तरफ भी सरकार बढ़ रही है. मैं एक सैनिक का पुत्र हूं. इसीलिए ऐसे कार्यक्रमों में मैं अपनी भावुकता को नहीं रोक पाता. उन्होंने कैंटोनमेंट क्षेत्र में रहने वाले लोगों के हाउस टैक्स में छूट देने की भी घोषणा की है.

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने इस मौके पर कहा कि भाजपा सरकार ने सैनिक सम्मान के जरिए देश का सम्मान करने का हमेशा प्रयास किया है. मुख्यमंत्री ने शहीद सम्मान यात्रा निकालने का संकल्प किया है, जिसे गढ़वाल में चमोली और कुमाऊं में पिथौरागढ़ से शुरू किया जाएगा. उनकी सरकार ही है, जिन्होंने शहीद परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का भी भरोसा दिलाया है.

देहरादून: भारतीय सेना में वीरता पुरस्कार पाने वाले जवानों और पूर्व सैनिकों को आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित किया. देहरादून के आरआईएमसी ऑडिटोरियम में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी और आईएमए के कमांडेंट ने शिरकत की.

सम्मान समारोह में 47 लोगों को सम्मानित किया गया. इनमें 21 सेवारत सैनिक, 20 सेवानिवृत्त सैनिक और 6 वीरांगनाएं में शामिल थीं. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार लगातार सैनिक और पूर्व सैनिकों के हितों के लिए काम कर रही है. राज्य सरकार ने सेना में शामिल होने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए सहायता राशि बढ़ाने का काम किया. साथ ही शौर्य दिवस के दिन वीरांगनाओं की पेंशन बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया.

ये भी पढें: 15 अगस्त पर सम्मानित होंगे उत्तराखंड के 6 जांबाज अफसर, मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में सैन्य धाम बनाने की तरफ भी सरकार बढ़ रही है. मैं एक सैनिक का पुत्र हूं. इसीलिए ऐसे कार्यक्रमों में मैं अपनी भावुकता को नहीं रोक पाता. उन्होंने कैंटोनमेंट क्षेत्र में रहने वाले लोगों के हाउस टैक्स में छूट देने की भी घोषणा की है.

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने इस मौके पर कहा कि भाजपा सरकार ने सैनिक सम्मान के जरिए देश का सम्मान करने का हमेशा प्रयास किया है. मुख्यमंत्री ने शहीद सम्मान यात्रा निकालने का संकल्प किया है, जिसे गढ़वाल में चमोली और कुमाऊं में पिथौरागढ़ से शुरू किया जाएगा. उनकी सरकार ही है, जिन्होंने शहीद परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का भी भरोसा दिलाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.