ETV Bharat / state

जमरानी बांध खत्म करेगा यूपी उत्तराखंड की पेयजल समस्या, सीएम धामी ने पीसी कर पीएम मोदी का जताया आभार - हेमकुंड साहिब

Jamrani Dam project approved by Central Government जमरानी बांध परियोजना को केन्द्र सरकार द्वारा मंजूरी मिलने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रेस वार्ता की है. इसी बीच उन्होंने पीएम, जल शक्ति मंत्रालय और वन एवं पर्यावरण मंत्रालय का आभार जताया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 28, 2023, 3:26 PM IST

Updated : Oct 28, 2023, 4:41 PM IST

सीएम धामी ने की पीसी

देहरादून: केंद्र सरकार ने जमरानी बांध निर्माण को लेकर मंजूरी दे दी है. जिसके बाद आज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रेस वार्ता आयोजित की है. इसी बीच उन्होंने कहा कि जमरानी बांध निर्माण के बाद उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सिंचाई और पेयजल की समस्या खत्म होगी. साथ ही दोनों राज्यों के कई गांव रोशनी से जगमग होंगे.

1975 से अधर में लटकी थी जमरानी बांध परियोजना: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जमरानी बांध परियोजना 1975 से स्वीकृति के चलते अटकी हुई थी. इस परियोजना के लिए जल शक्ति मंत्रालय समेत पीएम से भी अनुरोध किया गया था. जिसके बाद इस परियोजना की राह खुली. उन्होंने कहा कि जमरानी बांध परियोजना निर्माण की कुल लागत में से 90 फीसदी हिस्से के रूप में भारत सरकार ने 1730.20 करोड़ की स्वीकृति पीएमकेएसवाई के तहत दे दी है.

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पेयजल समस्या होगी खत्म: 10 फीसदी हिस्सा उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच पहले हो चुके एमओयू के तहत वहन किया जाएगा. इस परियोजना के तहत हर साल 42 एमसीएम पेयजल की सुविधा मिलेगी. साथ ही 63 मिलियन यूनिट जल विद्युत उत्पादन का भी प्रावधान है. उन्होंने कहा कि पीएम जब भी उत्तराखंड आते हैं, तो उत्तराखंड वासियों के लिए एक उत्सव जैसा होता है.

ये भी पढ़ें: जमरानी बांध निर्माण की आस लगाए बैठे लोगों के लिए खुशखबरी, केंद्र ने दी परियोजना को मंजूरी

हेमकुंड साहिब और केदारनाथ रोपवे का काम होगा शुरू: सीएम ने कहा कि 2 दिसंबर 2021 को जब पीएम उत्तराखंड आए थे, उस दौरान लखवाड़ योजना के लिए अनुरोध किया गया था. जिसके बाद 30 दिसंबर को इस परियोजना को भी मंजूरी मिल गई थी. उन्होंने कहा कि तमाम योजनाएं जो लटकी हुई थीं, पीएम मोदी के नेतृत्व में उनको मंजूरी मिली है. साथ ही हल्द्वानी को स्मार्ट सिटी के रूप में बनाने के लिए 1600 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली है. हेमकुंड साहिब और केदारनाथ रोपवे का काम भी जल्द शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: Jamrani Dam Project: केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने ईटीवी भारत से कहा, जमरानी प्रोजेक्ट को मंजूरी देकर मोदी सरकार ने रचा इतिहास

सीएम धामी ने की पीसी

देहरादून: केंद्र सरकार ने जमरानी बांध निर्माण को लेकर मंजूरी दे दी है. जिसके बाद आज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रेस वार्ता आयोजित की है. इसी बीच उन्होंने कहा कि जमरानी बांध निर्माण के बाद उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सिंचाई और पेयजल की समस्या खत्म होगी. साथ ही दोनों राज्यों के कई गांव रोशनी से जगमग होंगे.

1975 से अधर में लटकी थी जमरानी बांध परियोजना: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जमरानी बांध परियोजना 1975 से स्वीकृति के चलते अटकी हुई थी. इस परियोजना के लिए जल शक्ति मंत्रालय समेत पीएम से भी अनुरोध किया गया था. जिसके बाद इस परियोजना की राह खुली. उन्होंने कहा कि जमरानी बांध परियोजना निर्माण की कुल लागत में से 90 फीसदी हिस्से के रूप में भारत सरकार ने 1730.20 करोड़ की स्वीकृति पीएमकेएसवाई के तहत दे दी है.

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पेयजल समस्या होगी खत्म: 10 फीसदी हिस्सा उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच पहले हो चुके एमओयू के तहत वहन किया जाएगा. इस परियोजना के तहत हर साल 42 एमसीएम पेयजल की सुविधा मिलेगी. साथ ही 63 मिलियन यूनिट जल विद्युत उत्पादन का भी प्रावधान है. उन्होंने कहा कि पीएम जब भी उत्तराखंड आते हैं, तो उत्तराखंड वासियों के लिए एक उत्सव जैसा होता है.

ये भी पढ़ें: जमरानी बांध निर्माण की आस लगाए बैठे लोगों के लिए खुशखबरी, केंद्र ने दी परियोजना को मंजूरी

हेमकुंड साहिब और केदारनाथ रोपवे का काम होगा शुरू: सीएम ने कहा कि 2 दिसंबर 2021 को जब पीएम उत्तराखंड आए थे, उस दौरान लखवाड़ योजना के लिए अनुरोध किया गया था. जिसके बाद 30 दिसंबर को इस परियोजना को भी मंजूरी मिल गई थी. उन्होंने कहा कि तमाम योजनाएं जो लटकी हुई थीं, पीएम मोदी के नेतृत्व में उनको मंजूरी मिली है. साथ ही हल्द्वानी को स्मार्ट सिटी के रूप में बनाने के लिए 1600 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली है. हेमकुंड साहिब और केदारनाथ रोपवे का काम भी जल्द शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: Jamrani Dam Project: केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने ईटीवी भारत से कहा, जमरानी प्रोजेक्ट को मंजूरी देकर मोदी सरकार ने रचा इतिहास

Last Updated : Oct 28, 2023, 4:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.