देहरादूनः उत्तराखंड में 8 और 9 दिसंबर को होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सीएम धामी न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी रोड शो कर रहे हैं. इसके तहत करीब 1 लाख 30 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव पर करार हुआ है. ऐसे में सीएम धामी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले इन करार की ग्राउंडिंग के लिए तेजी से काम करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में राज्य के विकास कार्यों में तेजी लाने और रोजगार सृजन को बढ़ाने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 8 और 9 दिसंबर को होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले अधिकांश कार्यों को धरातल पर उतरने की दिशा में तेज गति से कार्य करें. इसके साथ ही राज्य में निवेश को बढ़ावा दिए जाने के लिए जिन नीतियों में और सरलीकरण करने की जरूरत है और इसके साथ जिन निवेश प्रस्ताव से अधिक रोजगार उत्पन्न होने की संभावना है, उन नीतियों पर प्रस्ताव तैयार करें. ऐसे में राज्य की परिस्थितियों के अनुसार जो प्रस्ताव अनुकूल हैं, उन प्रस्तावों को प्राथमिकता दी जाए.
जौलीग्रांट और पंतनगर एयरपोर्ट पर विस्तार: यही नहीं, सीएम धामी ने बैठक के दौरान औद्योगिक निवेश को बढ़ावा दिए जाने के लिए हेली कनेक्टिविटी को और अधिक विस्तार देने की बात कही. इसके तहत जौलीग्रांट एयरपोर्ट और पंतनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की दिशा में भी राज्य स्तर से सभी कार्रवाई जल्द से जल्द की जाए. इसके अलावा पिथौरागढ़ के नैनी-सैनी हवाई पट्टी से नियमित हेली सेवा संचालित करने के लिए भी की जा रही कार्रवाईयों में तेजी लाने के निर्देश दिए. सीएम ने हेली कनेक्टिविटी को बेहतर किए जाने के लिए किए जा रहे कार्यों को फास्ट ट्रेक मोड पर करने की बात कही है. इसके अलावा रोपवे निर्माण से संबंधित कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः जल्द ही CM धामी को सौंपा जा सकता है UCC का ड्राफ्ट, लिव इन रिलेशनशिप, तलाक और बेटी को संपत्ति में अधिकार देने का जिक्र
मानसखंड मंदिर माला मिशन के मंदिरों पर तेजी से हो कार्य: सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मानसखंड मंदिर माला मिशन के मास्टर प्लान पर तेजी से कार्य किए जाएं. राज्य में गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए दोनों मंडलों में कनेक्टिविटी के विस्तार को लेकर भी तेजी से कार्य करें. मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत पहले चरण में चयनित किए गए मंदिरों के लिए मास्टर प्लान के आधार पर कार्यों में तेजी लाई जाए.
विश्व आपदा प्रबंधन सम्मेलन की तैयारियां: सीएम धामी ने कहा कि 28 नवंबर से 1 दिसंबर 2023 तक होने वाले छठे विश्व आपदा प्रबंधन सम्मेलन की सभी तैयारियां भी तय समय पर पूरी कर लें. क्योंकि, देहरादून में होने जा रहा यह सम्मेलन, राज्य में आपदा प्रबंधन की दृष्टि से एक बड़ा आयोजन है. जिसमें कई देशों से आपदा प्रबंधन से जुड़े विशेषज्ञ प्रतिभाग करेंगे. इससे उत्तराखंड को वैश्विक स्तर पर एक अलग पहचान बनाने का मौका भी मिलेगा. सीएम ने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत कानून व्यवस्था की समीक्षा भी की. साथ ही अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कानून व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.