ETV Bharat / state

CM धामी की बड़ी घोषणा, उत्तराखंड में इगास पर रहेगा अवकाश, त्रिवेंद्र बोले- कोई बड़ी बात नहीं - उत्तराखंड न्यूज

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उत्तराखंड को लोकपर्व इगास पर राजकीय अवकाश घोषित किया है. सीएम धामी के इस फैसले का केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने स्वागत किया है. वहीं पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसपर तंज कसा है.

इगास की छुट्टी
इगास की छुट्टी
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 7:28 PM IST

Updated : Nov 11, 2021, 9:44 PM IST

देहरादून: गोपाष्टमी महोत्सव में भाग लेने हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी 14 नवंबर को इगास पर्व के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. दरअसल, छठ पर्व पर अवकाश देने के बाद से सीएम से ये मांग हो रही थी कि वो उत्तराखंड के लोकपर्वों पर भी छुट्टी घोषित करें, जिसके बाद सीएम ने ये निर्णय लेते हुए इगास पर्व पर अवकाश घोषित किया है.

जनमानस की मांग का सम्मान: दरअसल, उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों में दीपावली के ठीक 11 दिन बाद मनाए जाने वाले इगास पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है. आम जनमानस की मांग का सम्मान करते हुए सीएम ने इस पर्व पर राजकीय अवकाश घोषित किया है, जिसके बाद पूरे प्रदेश में उनकी सराहना की जा रही है. सभी मुख्यमंत्री को बधाई दे रहे हैं. इसी क्रम में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी मुख्यमंत्री धामी को बधाई दी है.

उत्तराखंड में इगास पर रहेगा अवकाश

पढ़ें- CM धामी की जुबानी 'राजतिलक' की कहानी, ना फोन, ना कोई जानकारी, अचानक बनाया मुख्यमंत्री

त्रिवेंद्र के लिए बड़ी बात नहीं: हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इसको लेकर कुछ और ही बोल बैठे हैं. त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान आया है कि यह कोई बड़ी बात नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री ने बहुत ही तंज भरे लहजे में कहा कि प्रदेश में जब छठ पर्व की छुट्टी हो सकती है तो इगास की छुट्टी करना कोई बड़ी बात नहीं है.

छठ पर छुट्टी तो लोकपर्व पर क्यों नहीं: दरअसल, पिछली दीपावली तक प्रदेश में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर त्रिवेंद्र सिंह रावत आसीन थे और पिछले 4 सालों से लगातार बतौर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बूढ़ी दीपावली या फिर इगास पर्व की छुट्टी की मांग होती आ रही थी.

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने छठ पर्व पर तो राजकीय अवकाश घोषित किया था, लेकिन इगास पर्व पर छुट्टी नहीं की गई. अब जब मुख्यमंत्री की कुर्सी पर पुष्कर सिंह धामी हैं और उन्होंने लोगों की भावनाओं को देखते हुए इगास पर्व का राजकीय अवकाश घोषित किया तो त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसे सामान्य बात बताया है.

केंद्रीय मंत्री ने दी बधाई: वहीं, केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इगास और बूढ़ी दीपावली के पर्व पर अवकाश घोषित करने का स्वागत किया है. केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि वह स्वयं ईगास व बूढ़ी दीपावली धूमधाम से मनाएंगे.

अजय भट्ट ने कहा की पहाड़ की इस परंपरा को नई पीढ़ी को हस्तांतरित करने के लिए इगास और बूढ़ी दीपावली पर्व मनाया जाना बेहद आवश्यक है. उन्होंने देश और दुनिया में रह रहे पहाड़ के लोगों से इगास एवं बूढ़ी दीपावली के मौके पर अपने गांव जाकर इस पर्व को मनाने की अपील की है. केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि पिछले वर्ष भी उन्होंने अपने पैतृक घर जाकर इस पर्व को हर्ष उल्लास के साथ मनाया. इस बार भी वह पूरे हर्षोल्लास के साथ अपने इस पर्व को धूमधाम से मनाएंगे.

देहरादून: गोपाष्टमी महोत्सव में भाग लेने हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी 14 नवंबर को इगास पर्व के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. दरअसल, छठ पर्व पर अवकाश देने के बाद से सीएम से ये मांग हो रही थी कि वो उत्तराखंड के लोकपर्वों पर भी छुट्टी घोषित करें, जिसके बाद सीएम ने ये निर्णय लेते हुए इगास पर्व पर अवकाश घोषित किया है.

जनमानस की मांग का सम्मान: दरअसल, उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों में दीपावली के ठीक 11 दिन बाद मनाए जाने वाले इगास पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है. आम जनमानस की मांग का सम्मान करते हुए सीएम ने इस पर्व पर राजकीय अवकाश घोषित किया है, जिसके बाद पूरे प्रदेश में उनकी सराहना की जा रही है. सभी मुख्यमंत्री को बधाई दे रहे हैं. इसी क्रम में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी मुख्यमंत्री धामी को बधाई दी है.

उत्तराखंड में इगास पर रहेगा अवकाश

पढ़ें- CM धामी की जुबानी 'राजतिलक' की कहानी, ना फोन, ना कोई जानकारी, अचानक बनाया मुख्यमंत्री

त्रिवेंद्र के लिए बड़ी बात नहीं: हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इसको लेकर कुछ और ही बोल बैठे हैं. त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान आया है कि यह कोई बड़ी बात नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री ने बहुत ही तंज भरे लहजे में कहा कि प्रदेश में जब छठ पर्व की छुट्टी हो सकती है तो इगास की छुट्टी करना कोई बड़ी बात नहीं है.

छठ पर छुट्टी तो लोकपर्व पर क्यों नहीं: दरअसल, पिछली दीपावली तक प्रदेश में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर त्रिवेंद्र सिंह रावत आसीन थे और पिछले 4 सालों से लगातार बतौर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बूढ़ी दीपावली या फिर इगास पर्व की छुट्टी की मांग होती आ रही थी.

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने छठ पर्व पर तो राजकीय अवकाश घोषित किया था, लेकिन इगास पर्व पर छुट्टी नहीं की गई. अब जब मुख्यमंत्री की कुर्सी पर पुष्कर सिंह धामी हैं और उन्होंने लोगों की भावनाओं को देखते हुए इगास पर्व का राजकीय अवकाश घोषित किया तो त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसे सामान्य बात बताया है.

केंद्रीय मंत्री ने दी बधाई: वहीं, केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इगास और बूढ़ी दीपावली के पर्व पर अवकाश घोषित करने का स्वागत किया है. केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि वह स्वयं ईगास व बूढ़ी दीपावली धूमधाम से मनाएंगे.

अजय भट्ट ने कहा की पहाड़ की इस परंपरा को नई पीढ़ी को हस्तांतरित करने के लिए इगास और बूढ़ी दीपावली पर्व मनाया जाना बेहद आवश्यक है. उन्होंने देश और दुनिया में रह रहे पहाड़ के लोगों से इगास एवं बूढ़ी दीपावली के मौके पर अपने गांव जाकर इस पर्व को मनाने की अपील की है. केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि पिछले वर्ष भी उन्होंने अपने पैतृक घर जाकर इस पर्व को हर्ष उल्लास के साथ मनाया. इस बार भी वह पूरे हर्षोल्लास के साथ अपने इस पर्व को धूमधाम से मनाएंगे.

Last Updated : Nov 11, 2021, 9:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.