ETV Bharat / state

'ये जीत असाधारण', दुनिया के नंबर वन शतरंज प्लेयर को हराने वाले कार्तिकेयन को CM धामी ने दी बधाई

CM Dhami congratulated Karthikeyan Murali दुनिया के नंबर-1 शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हराने वाले भारत के कार्तिकेयन मुरली को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बधाई दी. सीएम धामी ने इस जीत को असाधारण जीत बताया है.

Karthikeyan Murali
कार्तिकेयन मुरली
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 19, 2023, 10:20 PM IST

देहरादून: भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर कार्तिकेयन मुरली ने दुनिया के नंबर वन शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हराया. ऐसा करने वाले 24 वर्षीय कार्तिकेयन मुरली भारत के तीसरे खिलाड़ी बन चुके हैं. इससे पहले भारतीय के मशहूर शतरंज खिलाड़ी पेंटाला हरिकृष्णा और विश्वनाथन आनंद ने ये रिकॉर्ड बनाया था. जबकि अगस्त 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में मैग्नस कार्लसन को भारतीय ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रज्ञानानंद ने कड़ी टक्कर दी थी. वहीं, कार्तिकेयन की इस उपलब्धि पर उन्हें देशभर से बधाई मिल रही है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कुछ कहा है.

  • कतर मास्टर्स 2023 शतरंज चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए असाधारण जीत हासिल करने पर @KarthikeyanM64 जी को हार्दिक बधाई। जिस प्रकार आपने शतरंज में विश्व के नंबर वन खिलाड़ी को हरा कर यह उपलब्धि प्राप्त की है, इससे हमें विश्वास है कि भविष्य में भी आप इसी प्रकार देश को… pic.twitter.com/fxiVRE4pWl

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर शतरंज खिलाड़ी कार्तिकेयन मुरली को बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, 'कतर मास्टर्स 2023 शतरंज चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए असाधारण जीत हासिल करने पर कार्तिकेयन मुरली को हार्दिक बधाई. जिस प्रकार आपने शतरंज में विश्व के नंबर वन खिलाड़ी को हराकर यह उपलब्धि प्राप्त की है, इससे हमें विश्वास है कि भविष्य में भी आप इसी प्रकार देश को गौरवान्वित करते रहेंगे'.
ये भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को सीएम धामी ने किया सम्मानित, 15 लाख रुपए का चेक भी दिया

बता दें कि कार्तिकेयन ने टूर्नामेंट के सातवें दौर में कार्लसन के खिलाफ जीत हासिल की. तमिलनाडु के तंजावुर के रहने वाले 24 वर्षीय कार्तिकेयन मुरली दो बार राष्ट्रीय चैंपियन रह चुके हैं. 2015 में ग्रैंडमास्टर की उपाधि से सम्मानित किया गया था.. कार्तिकेयन 5 साल की उम्र से ही शतरंज खेलते आ रहे हैं. 10 साल की उम्र में वह इंटरनेशनल मास्टर बन गए थे. जबकि 2011 में उन्होंने अंडर 12 वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की थी. साल 2013 में कार्तिकेयन ने अंडर 16 वर्ल्ड यूथ शतरंज चैंपियनशिप जीतकर नया रिकॉर्ड कायम किया था.

देहरादून: भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर कार्तिकेयन मुरली ने दुनिया के नंबर वन शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हराया. ऐसा करने वाले 24 वर्षीय कार्तिकेयन मुरली भारत के तीसरे खिलाड़ी बन चुके हैं. इससे पहले भारतीय के मशहूर शतरंज खिलाड़ी पेंटाला हरिकृष्णा और विश्वनाथन आनंद ने ये रिकॉर्ड बनाया था. जबकि अगस्त 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में मैग्नस कार्लसन को भारतीय ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रज्ञानानंद ने कड़ी टक्कर दी थी. वहीं, कार्तिकेयन की इस उपलब्धि पर उन्हें देशभर से बधाई मिल रही है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कुछ कहा है.

  • कतर मास्टर्स 2023 शतरंज चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए असाधारण जीत हासिल करने पर @KarthikeyanM64 जी को हार्दिक बधाई। जिस प्रकार आपने शतरंज में विश्व के नंबर वन खिलाड़ी को हरा कर यह उपलब्धि प्राप्त की है, इससे हमें विश्वास है कि भविष्य में भी आप इसी प्रकार देश को… pic.twitter.com/fxiVRE4pWl

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर शतरंज खिलाड़ी कार्तिकेयन मुरली को बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, 'कतर मास्टर्स 2023 शतरंज चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए असाधारण जीत हासिल करने पर कार्तिकेयन मुरली को हार्दिक बधाई. जिस प्रकार आपने शतरंज में विश्व के नंबर वन खिलाड़ी को हराकर यह उपलब्धि प्राप्त की है, इससे हमें विश्वास है कि भविष्य में भी आप इसी प्रकार देश को गौरवान्वित करते रहेंगे'.
ये भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को सीएम धामी ने किया सम्मानित, 15 लाख रुपए का चेक भी दिया

बता दें कि कार्तिकेयन ने टूर्नामेंट के सातवें दौर में कार्लसन के खिलाफ जीत हासिल की. तमिलनाडु के तंजावुर के रहने वाले 24 वर्षीय कार्तिकेयन मुरली दो बार राष्ट्रीय चैंपियन रह चुके हैं. 2015 में ग्रैंडमास्टर की उपाधि से सम्मानित किया गया था.. कार्तिकेयन 5 साल की उम्र से ही शतरंज खेलते आ रहे हैं. 10 साल की उम्र में वह इंटरनेशनल मास्टर बन गए थे. जबकि 2011 में उन्होंने अंडर 12 वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की थी. साल 2013 में कार्तिकेयन ने अंडर 16 वर्ल्ड यूथ शतरंज चैंपियनशिप जीतकर नया रिकॉर्ड कायम किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.