देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून जिले में डाक पत्थर बैराज का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों के बैराज के बारे में जानकारी ली, साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बिजली उत्पादन के लिए जल विद्युत निगम के अधिकारी कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की.
गौर हो कि विकासनगर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हिमाचल प्रदेश जाते समय ने डाकपत्थर बैराज पहुंचकर कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. साथ ही सीएम ने बैराज कंट्रोल रूम में ऑपरेटिंग सिस्टम को देखा. मुख्यमंत्री धामी ने बैराज कंट्रोल रूम में किए जाने वाले तकनीकी कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने हिमाचल और उत्तराखंड के बॉर्डर से लेकर बिजली उत्पादन में बैराज के कंट्रोल रूम में यमुना व शक्ति नहर के पानी को स्टोर करने में छोड़ने की तमाम तकनीकी की अधिकारियों से जानकारी ली.
पढ़ें-सरदार पटेल की जयंती: सीएम धामी ने बनबसा में रन फॉर यूनिटी को दिखाई हरी झंडी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अधिकारियों द्वारा यमुना नदी में खुलने वाले गेट वे बैराज से शक्ति नहर को पानी की सप्लाई दी जाने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया गया. मुख्यमंत्री ने बिजली उत्पादन के लिए जल विद्युत निगम के अधिकारी कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की.