देहरादून: संविधान दिवस (Constitution Day) पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल (Assembly Speaker Premchand Agrawal) शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने डॉ. भीमराव आंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई. इस अवसर पर सीएम ने विधानसभा अध्यक्ष की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रदेश वासियों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा हमारा संविधान अनेकों विशेषताओं से भरा हुआ है. संविधान नागरिकों को ना केवल अपने अधिकारों के प्रति सजग बनाता है, बल्कि हमारे कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक करता है. हमारा संविधान, हमारी व्यवस्था और हमारे समाज का पथ प्रदर्शक है.
मुख्यमंत्री ने कहा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से प्रगति कर रहा है. पीएम के नेतृत्व में देश का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ा है. उनके निर्णयों से भारत को वैश्विक स्तर पर एक अलग पहचान मिली है. उनके प्रयासों से 21 जून को विश्वभर में योग दिवस (yoga day) मनाया जाता है.
ये भी पढ़ें: कॉर्बेट अवैध कटान: DFO पर एक्शन, डायरेक्टर को कौन बचा रहा? सीएम बोले- बख्शे नहीं जाएंगे दोषी
मुख्यमंत्री ने कहा उत्तराखंड के मुख्य सेवक की शपथ लेने के बाद, मैंने प्रत्येक क्षण प्रदेश वासियों को समर्पित करने का प्रयास किया है. जनहित में अनेक निर्णय लिए हैं. समाज के हर वर्गों को ध्यान में रखते हुए कार्य किये जा रहे हैं. राज्य में कोरोना वैक्सीन की प्रथम (first dose of vaccine) डोज शत प्रतिशत पूर्ण करने का लक्ष्य दिसम्बर 2021 तक रखा गया था, जो अक्टूबर 2021 में ही पूर्ण किया जा चुका है. कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज के शत प्रतिशत का लक्ष्य भी 15 दिसंबर 2021 तक पूर्ण किया जायेगा.
वहीं, इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रदेश वासियों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा 1949 में आज ही के दिन हमारा संविधान बनकर तैयार हुआ था. 2 वर्ष 11 माह एवं 18 दिन हमारे संविधान के निर्माण में लगे थे. हमारा संविधान हमें अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों का बोध कराता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के समग्र विकास के लिए हर वर्गों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रहे हैं. युवा, महिला, किसान, गरीब, मजदूर सबकी चिंता प्रधानमंत्री ने की है.
उन्होंने कहा भारत में विश्व का सबसे बड़ा कोविड टीकाकरण अभियान (covid vaccination campaign) चलाया गया है. देश में 118 करोड़ कोविड टीकाकरण हो चुका है. राज्य में शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण की प्रथम डोज होने पर उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा संविधान निर्माण में डॉ. भीमराव आंबेडकर का अहम योगदान रहा है. 14 अप्रैल 2017 को मैंने निर्णय लिया कि विधानसभा के प्रत्येक कक्ष एवं सभी सरकारी कार्यालयों में बाबा भीमराव आंबेडकर का चित्र लगेगा. आंबेडकर एक साधारण व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचार हैं.