देहरादून: भारत आज अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. देशभर में आजादी के उत्सव मनाए जा रहे हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई. इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्धन, अपर प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे.
इसके बाद सीएम धामी और भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में ध्वजारोहण किया. साथ ही राष्ट्रगान गाया. इस मौके पर भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि भाजपा देश की अखंडता और आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. लगातार देश की प्रगति और देश के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.
पढ़ें: राज्यपाल ने राजभवन में किया ध्वजारोहण, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर अपने स्वतंत्रा सेनानियों को याद किया जाएगा.