देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) को हिमाचल प्रदेश की रोहड़ू विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी शशि बाला के चुनाव प्रचार (Rohru assembly BJP Candidate Shashi Bala) के लिए जाना था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से उन्हें वापस आना पड़ा. जिसके बाद उन्होंने हिमाचल प्रदेश के रोहड़ू में आयोजित जनसभा को वर्चुअली संबोधित किया.
बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हिमाचल प्रदेश के रोहड़ू में आयोजित जनसभा को वर्चुअली संबोधित (CM Pushkar Dhami virtually addressed People of Rohru Assembly) किया. उन्होंने रोहड़ू विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी शशि बाला के लिए जनता से समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि जनता का प्यार प्रत्याशी शशि बाला को जरूर मिलेगा.
हिमाचल प्रदेश के रोहड़ू में जनसभा को वर्चुअली संबोधित करते हुए उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 'जब भी हिमाचल में कांग्रेस की सरकार आई है उन्होंने हमेशा विकास को रोकने का काम किया है. एक बार फिर से हिमाचल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने वाली है फिर से वहां कमल खिलने वाला है.'
ये भी पढ़ेंः हिमाचल में थमा चुनाव प्रचार का शोर, अब प्रत्याशी जाएंगे डोर-टू-डोर
इससे पहले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 'हिमाचल के लोगों में उम्मीद है कि हिमाचल और तेजी से आगे बढ़ेगा और (वर्तमान राज्य) सरकार ने भी अच्छा काम किया है और लोग भी विकास को अनवरत रूप से जारी रखेंगे और रखना चाहते हैं.'
चुनाव सभा को संबोधित करने के अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास में राजकीय वृक्ष बुरांश के पौधे का रोपण किया. इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से राजकीय उद्यान सर्किट हाउस में भी बुरांश समेत बांज, देवदार, काफल, शहतूत एवं जामुन के पौधे भी लगाए जा रहे हैं.