ETV Bharat / state

'The President of Bharat' विवाद पर CM धामी बोले, 'यह गौरव का क्षण, गुलामी की मानसिकता पर गहरी चोट'

राष्ट्रपति भवन में रात्रि भोज के आमंत्रण पत्र पर 'The President of Bharat' लिखा जाना प्रत्येक देशवासी के लिए गौरव का क्षण है. यह गुलामी की मानसिकता पर एक और गहरी चोट है. यह बात उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' विवाद पर कही.

CM Pushkar Dhami
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 5, 2023, 4:36 PM IST

देहरादूनः G20 समिट के दौरान राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले रात्रि भोज के आमंत्रण पत्र पर 'The President of Bharat' लिखने पर विवाद शुरू हो गया है. जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम धामी का कहना है कि आमंत्रण पत्र पर 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखा जाना देशवासियों के लिए गौरव का क्षण है. साथ ही गुलामी की मानसिकता पर एक और गहरी चोट है.

  • गुलामी की मानसिकता पर एक और गहरी चोट..

    G20 समिट के दौरान राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले रात्रि भोज के निमंत्रण पत्र पर "The President of Bharat" लिखा जाना प्रत्येक देशवासी के लिए गौरव का क्षण है।

    भारत माता की जय ! pic.twitter.com/IdAgHGRt36

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, इस आमंत्रण पत्र पर 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' की जगह पर 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखा गया है. यह आमंत्रण G20 समिट के दौरान राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले रात्रि भोज को लेकर है. जिस पर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराई है, लेकिन सत्तारुढ़ दल के नेता इसका स्वागत कर रहे हैं और विपक्ष पर हमला बोल रहे हैं. गौर हो कि इंडिया शब्द पर विवाद उसी दिन से शुरू हुआ, जब विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम इंडिया यानी आईएनडीआईए (I.N.D.I.A) रखा. अब यह विवाद तूल पकड़ने लगा है.
ये भी पढ़ेंः 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' की जगह लिखा 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत', छिड़ा विवाद

  • #WATCH | On G20 Summit dinner invitations at Rashtrapati Bhawan sent in the name of ‘President of Bharat’, Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "I think it is a proud moment for all Indians that ‘President of Bharat’ is written on the invitation. It is a move by PM Modi to… pic.twitter.com/9xRE8CclES

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, राष्ट्रपति भवन में 'भारत के राष्ट्रपति' के नाम से भेजे गए G20 समिट के रात्रि भोज के आमंत्रण पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि 'यह गुलामी की मानसिकता पर एक और गहरी चोट है. मुझे लगता है कि यह सभी भारतीयों के लिए गर्व का क्षण है. क्योंकि, आमंत्रण पत्र पर 'द प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखा है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुलामी की मानसिकता से बाहर निकालने का कदम है. विपक्ष के लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है, ऐसे में पीएम मोदी के कामों का विरोध कर रहे हैं.'

देहरादूनः G20 समिट के दौरान राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले रात्रि भोज के आमंत्रण पत्र पर 'The President of Bharat' लिखने पर विवाद शुरू हो गया है. जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम धामी का कहना है कि आमंत्रण पत्र पर 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखा जाना देशवासियों के लिए गौरव का क्षण है. साथ ही गुलामी की मानसिकता पर एक और गहरी चोट है.

  • गुलामी की मानसिकता पर एक और गहरी चोट..

    G20 समिट के दौरान राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले रात्रि भोज के निमंत्रण पत्र पर "The President of Bharat" लिखा जाना प्रत्येक देशवासी के लिए गौरव का क्षण है।

    भारत माता की जय ! pic.twitter.com/IdAgHGRt36

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, इस आमंत्रण पत्र पर 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' की जगह पर 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखा गया है. यह आमंत्रण G20 समिट के दौरान राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले रात्रि भोज को लेकर है. जिस पर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराई है, लेकिन सत्तारुढ़ दल के नेता इसका स्वागत कर रहे हैं और विपक्ष पर हमला बोल रहे हैं. गौर हो कि इंडिया शब्द पर विवाद उसी दिन से शुरू हुआ, जब विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम इंडिया यानी आईएनडीआईए (I.N.D.I.A) रखा. अब यह विवाद तूल पकड़ने लगा है.
ये भी पढ़ेंः 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' की जगह लिखा 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत', छिड़ा विवाद

  • #WATCH | On G20 Summit dinner invitations at Rashtrapati Bhawan sent in the name of ‘President of Bharat’, Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "I think it is a proud moment for all Indians that ‘President of Bharat’ is written on the invitation. It is a move by PM Modi to… pic.twitter.com/9xRE8CclES

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, राष्ट्रपति भवन में 'भारत के राष्ट्रपति' के नाम से भेजे गए G20 समिट के रात्रि भोज के आमंत्रण पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि 'यह गुलामी की मानसिकता पर एक और गहरी चोट है. मुझे लगता है कि यह सभी भारतीयों के लिए गर्व का क्षण है. क्योंकि, आमंत्रण पत्र पर 'द प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखा है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुलामी की मानसिकता से बाहर निकालने का कदम है. विपक्ष के लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है, ऐसे में पीएम मोदी के कामों का विरोध कर रहे हैं.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.