देहरादून: पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के 18 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 91 एफएम ट्रांसमीटर का उद्घाटन किया. वहीं, इस उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी भी वर्चुअली शामिल हुए. गौरतलब है कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भी 91 एफएम ट्रांसमीटर का लोकार्पण किया गया है. जिससे जिले के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. देशभर में सीमावर्ती क्षेत्र और कई जिलों में 91 एफएम ट्रांसमीटर की सुविधा मिलेगी. 91 एफएम ट्रांसमीटर लोगों तक सूचना पहुंचाने का सबसे सस्ता माध्यम है.
-
देवभूमि उत्तराखण्ड के सीमांत जनपद उत्तरकाशी को FM रेडियो (ट्रांसमीटर) की सौगात देने हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का हार्दिक आभार!
— LT GENERAL GURMIT SINGH (Retd) (@LtGenGurmit) April 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
वर्तमान समय में श्रोताओं में ऑनलाइन FM और पॉडकास्ट के प्रति लोकप्रियता बढ़ी है। आज उत्तराखण्ड सभी प्रकार की कनेक्टिविटी के क्षेत्र…
">देवभूमि उत्तराखण्ड के सीमांत जनपद उत्तरकाशी को FM रेडियो (ट्रांसमीटर) की सौगात देने हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का हार्दिक आभार!
— LT GENERAL GURMIT SINGH (Retd) (@LtGenGurmit) April 28, 2023
वर्तमान समय में श्रोताओं में ऑनलाइन FM और पॉडकास्ट के प्रति लोकप्रियता बढ़ी है। आज उत्तराखण्ड सभी प्रकार की कनेक्टिविटी के क्षेत्र…देवभूमि उत्तराखण्ड के सीमांत जनपद उत्तरकाशी को FM रेडियो (ट्रांसमीटर) की सौगात देने हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का हार्दिक आभार!
— LT GENERAL GURMIT SINGH (Retd) (@LtGenGurmit) April 28, 2023
वर्तमान समय में श्रोताओं में ऑनलाइन FM और पॉडकास्ट के प्रति लोकप्रियता बढ़ी है। आज उत्तराखण्ड सभी प्रकार की कनेक्टिविटी के क्षेत्र…
इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा आज पीएम मोदी ने देश के 18 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 91 FM ट्रांसमीटरों का लोकार्पण किया है. जिसमें मैंने वर्चुअली प्रतिभाग किया. धामी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए 91 FM ट्रांसमीटर के उद्घाटन से करोड़ों लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से जुड़ने में आसानी होगी. इससे सोशल एवं कल्चरल कनेक्टिविटी को भी बढ़ावा मिलेगा. FM ट्रांसमीटर की सुविधा होने से सीमांत जनपद उत्तरकाशी के लोगों को इसका विशेष लाभ मिलेगा.
-
आज प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने देश के 18 राज्यों और 2 केन्द्र शासित प्रदेशों में 91 FM ट्रांसमीटरों का लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami ने वर्चुअली प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा किए गए 91 FM… pic.twitter.com/KVaONRN2ka
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) April 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने देश के 18 राज्यों और 2 केन्द्र शासित प्रदेशों में 91 FM ट्रांसमीटरों का लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami ने वर्चुअली प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा किए गए 91 FM… pic.twitter.com/KVaONRN2ka
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) April 28, 2023आज प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने देश के 18 राज्यों और 2 केन्द्र शासित प्रदेशों में 91 FM ट्रांसमीटरों का लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami ने वर्चुअली प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा किए गए 91 FM… pic.twitter.com/KVaONRN2ka
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) April 28, 2023
गौरतलब है कि FM ट्रांसमीटर किसी भी क्षेत्र में सूचना पहुंचाने का सबसे सस्ता माध्यम है. एफएम ट्रांसमीटर कई सेवाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. समय से सूचना प्रसार, कृषि के लिए मौसम पूर्वानुमान, महिला स्वयं सहायता समूहों को नए बाजारों से जोड़ना जैसे कामों में एफएम ट्रांसमीटर महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा. आज 91 एफएम ट्रांसमीटर उद्घाटन कार्यक्रम में 18 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेशों के सीएम, जन प्रतिनिधियों, पद्म पुरस्कार विजेताओं और अधिकारी शामिल हुए.