देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समय-समय पर जनता दरबार लगाकर जन समस्याओं को सुनते रहते हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में जनता दरबार लगाया और जनता की समस्याओं को सुना. वहीं, जनता दरबार के दौरान सीएम धामी ने बेवजह लोगों के कार्यों में अड़ंगा लगाने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दे दिए.
दरअसल, अपनी समस्याओं को लेकर आए इन लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार और जमीन से संबंधित तमाम समस्याओं को बताया. जनता दरबार के दौरान सीएम धामी ने न सिर्फ लोगों की समस्याएं सुनी, बल्कि मौके पर ही तमाम समस्याओं और शिकायतों का समाधान भी किया. इसके साथ ही सीएम धामी ने इस बात पर भी ध्यान देने को कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय में जो भी जन शिकायतें और समस्याओं के लिए पत्र आए हैं, उसके समाधान के लिए जल्द से जल्द संबंधित अधिकारियों को भेजा जाए.
ये भी पढ़ेंः सीएम धामी ने बाबा केदार के जयकारों के साथ तीर्थयात्रियों की बसों को दिखाई हरी झंडी, 2000 श्रद्धालु हुए रवाना
इसके अलावा सीएम धामी ने साफ लहजे में कहा कि सभी समस्याओं एवं शिकायतों पर हुई कार्रवाई का वो खुद भी फीडबैक लेंगे. लिहाजा, इसमें कोई भी लापरवाही न बरती जाए. जनता की समस्याओं को सुनते हुए सीएम धामी ने कहा कि तमाम समस्याएं ऐसी हैं, जो अधिकारियों और कर्मचारियों के स्तर से आसानी से निपटाई जा सकती है. बावजूद इसके कामों को लटकाया जा रहा है. लिहाजा, जो अधिकारी और कर्मचारी अनावश्यक रूप से लोगों के कामों को अटका रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई किया जाए.
वहीं, सीएम धामी ने सभी जिला अधिकारियों को इस बाबत भी निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक कार्य दिवस में दो घंटे जन समस्याओं को सुनें, ताकि तेजी से जन समस्याओं का समाधान हो सके. साथ ही जिला अधिकारियों को अपने-अपने जिलों में जनता दरबार, तहसील दिवस और बीडीसी की नियमित बैठकें करने के भी निर्देश दिए.