ETV Bharat / state

एक क्लिक में युवाओं को मिलेगी विभागों में खाली पदों की जानकारी, 'रोजगार प्रयाग' पोर्टल लॉन्च, IIT रुड़की से हुआ MoU

Uttarakhand Youth Mahotsav 2023 में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने Rojgar Prayag Uttarakhand और Young Uttarakhand App लॉन्च किया. इसके अलावा युवाओं की स्किल बढ़ाने और डिजिटल स्किल प्रशिक्षण देने के लिए आईआईटी रुड़की व माइक्रोसॉफ्ट के एमओयू भी साइन किए. इस दौरान ईटीवी भारत से कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने खास बातचीत की. उन्होंने किस तरह से युवाओं को रोजगार और स्वरोगार से जोड़ा जाए, इसकी जानकारी दी.

CM Pushkar Dhami launched Rozgar Prayag Portal
रोजगार प्रयाग पोर्टल लॉन्च
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 9, 2023, 5:09 PM IST

Updated : Oct 9, 2023, 5:44 PM IST

कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा से खास बातचीत

देहरादूनः उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के साथ ही उनकी स्किल को बढ़ावा देने वाली योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने को लेकर युवा महोत्सव 2023 का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में युवाओं ने प्रतिभाग किया. इस दौरान सीएम पुष्कर धामी ने 'रोजगार प्रयाग उत्तराखंड' और 'युवा उत्तराखंड एप' लॉन्च किया. इसके अलावा सेवायोजन कार्यालयों में स्वरोजगार केंद्रों का शुभारंभ भी किया.

  • आज देहरादून में उत्तराखण्ड युवा महोत्सव-2023 में प्रतिभाग कर 10 हज़ार से भी अधिक संख्या में आई युवाशक्ति को संबोधित किया। इस अवसर पर रोजगार प्रयाग पोर्टल व ‘युवा उत्तराखण्ड एप’ को लॉन्च किया और सेवायोजन कार्यालयों में स्वरोजगार केन्द्रों का शुभारंभ भी किया।

    देवभूमि के युवा न… pic.twitter.com/KAcxae67ps

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विदेशों में युवाओं को रोजगार मुहैया कराने को लेकर MoU साइनः देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित उत्तराखंड युवा महोत्सव 2023 में आईआईटी रुड़की, माइक्रोसॉफ्ट के साथ युवाओं को स्किल को बढ़ाने और डिजिटल स्किल प्रशिक्षण दिए जाने को लेकर एमओयू भी साइन किया गया. इसके अलावा विदेशों में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराए जाने को लेकर ओवरसीज एंप्लॉयमेंट के तहत भी एमओयू साइन हुए. युवा महोत्सव में तमाम विभागों की प्रदर्शनी भी लगाई गई. जहां युवाओं को तमाम क्षेत्रों में संभावनाओं की जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बढ़ रही बेरोजगारों की 'फौज', डेढ़ साल में मात्र 4429 युवाओं को मिला रोजगार!

सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि युवा महोत्सव कार्यक्रम में न सिर्फ एमओयू साइन किये गये, बल्कि, दो महत्वपूर्ण पोर्टल और एप को भी लॉन्च किया गया है. आईआईटी रुड़की के साथ हुए एमओयू के तहत काम कर रहे लोगों की स्किल को अपग्रेड किया जाएगा. इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट के साथ एमओयू साइन किया गया है. जिसके तहत डिजिटल स्किल संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा. सीएम ने कहा कि रोजगार प्रयाग पोर्टल के जरिए युवा, विभागों में रिक्त पदों की जानकारी हासिल कर सकेंगे. साथ ही युवा उत्तराखंड एप के जरिए राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी ले सकेंगे.

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का बयान

वहीं, सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण हो रहा है, जिसकी नींव देश के युवा हैं. आज का नया भारत पीएम मोदी के नेतृत्व में युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर है. सरकार भी युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पबद्ध है. जिसके तहत नकल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का काम किया गया है. अभी तक 80 लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जा चुकी है. साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल को खत्म करने के लिए देश का सख्त नकल अध्यादेश कानून बनाया है. जिसका असर आज युवाओं में देखने को मिल रहा है.

Uttarakhand Youth Mahotsav 2023
उत्तराखंड युवा महोत्सव 2023

सरकारी विभागों में पिछले 15 दिनों में 1000 से ज्यादा अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया है. हमारी सरकार युवाओं को रोजगार के साथ स्वरोजगार उपलब्ध कराना चाहती है. उत्तराखंड में स्पोर्ट्स कल्चर को भी प्रमोट किया जा रहा है. साथ ही सरकारी नौकरी में खेल कोटा दिए जाने को लेकर काम किया जा रहा है. युवा महोत्सव में जो बच्चे शामिल हुए हैं, उनमें काफी उत्साह देखा जा रहा है. ऐसे में सरकार युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है. लिहाजा, भविष्य में उत्तराखंड हर क्षेत्र में अग्रणी होगा.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के बेरोजगार युवा सुखदेव पंत से लें सीख! फूलों और फलों के जरिये कर रहे रोजगार सृजन

ईटीवी भारत से बोले सौरभ बहुगुणा, युवा रोजगार देने में होंगे सक्षमः वहीं, सीएम पुष्कर धामी ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि विकल्प रहित संकल्प लें, तभी युवा अपने सपनों के संकल्प को पूरा कर सकेंगे. साथ ही जब तक प्रदेश के युवा सरकार के सहयोगी नहीं बनेंगे, तब तक सरकार संकल्प को पूरा नहीं कर पाएगी. वहीं, ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि युवा महोत्सव से युवाओं को न सिर्फ रोजगार के अवसर मिलेंगे. बल्कि, स्वरोजगार के जरिए लोगों को रोजगार देने में सक्षम होंगे.

कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा से खास बातचीत

देहरादूनः उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के साथ ही उनकी स्किल को बढ़ावा देने वाली योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने को लेकर युवा महोत्सव 2023 का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में युवाओं ने प्रतिभाग किया. इस दौरान सीएम पुष्कर धामी ने 'रोजगार प्रयाग उत्तराखंड' और 'युवा उत्तराखंड एप' लॉन्च किया. इसके अलावा सेवायोजन कार्यालयों में स्वरोजगार केंद्रों का शुभारंभ भी किया.

  • आज देहरादून में उत्तराखण्ड युवा महोत्सव-2023 में प्रतिभाग कर 10 हज़ार से भी अधिक संख्या में आई युवाशक्ति को संबोधित किया। इस अवसर पर रोजगार प्रयाग पोर्टल व ‘युवा उत्तराखण्ड एप’ को लॉन्च किया और सेवायोजन कार्यालयों में स्वरोजगार केन्द्रों का शुभारंभ भी किया।

    देवभूमि के युवा न… pic.twitter.com/KAcxae67ps

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विदेशों में युवाओं को रोजगार मुहैया कराने को लेकर MoU साइनः देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित उत्तराखंड युवा महोत्सव 2023 में आईआईटी रुड़की, माइक्रोसॉफ्ट के साथ युवाओं को स्किल को बढ़ाने और डिजिटल स्किल प्रशिक्षण दिए जाने को लेकर एमओयू भी साइन किया गया. इसके अलावा विदेशों में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराए जाने को लेकर ओवरसीज एंप्लॉयमेंट के तहत भी एमओयू साइन हुए. युवा महोत्सव में तमाम विभागों की प्रदर्शनी भी लगाई गई. जहां युवाओं को तमाम क्षेत्रों में संभावनाओं की जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बढ़ रही बेरोजगारों की 'फौज', डेढ़ साल में मात्र 4429 युवाओं को मिला रोजगार!

सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि युवा महोत्सव कार्यक्रम में न सिर्फ एमओयू साइन किये गये, बल्कि, दो महत्वपूर्ण पोर्टल और एप को भी लॉन्च किया गया है. आईआईटी रुड़की के साथ हुए एमओयू के तहत काम कर रहे लोगों की स्किल को अपग्रेड किया जाएगा. इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट के साथ एमओयू साइन किया गया है. जिसके तहत डिजिटल स्किल संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा. सीएम ने कहा कि रोजगार प्रयाग पोर्टल के जरिए युवा, विभागों में रिक्त पदों की जानकारी हासिल कर सकेंगे. साथ ही युवा उत्तराखंड एप के जरिए राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी ले सकेंगे.

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का बयान

वहीं, सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण हो रहा है, जिसकी नींव देश के युवा हैं. आज का नया भारत पीएम मोदी के नेतृत्व में युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर है. सरकार भी युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पबद्ध है. जिसके तहत नकल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का काम किया गया है. अभी तक 80 लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जा चुकी है. साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल को खत्म करने के लिए देश का सख्त नकल अध्यादेश कानून बनाया है. जिसका असर आज युवाओं में देखने को मिल रहा है.

Uttarakhand Youth Mahotsav 2023
उत्तराखंड युवा महोत्सव 2023

सरकारी विभागों में पिछले 15 दिनों में 1000 से ज्यादा अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया है. हमारी सरकार युवाओं को रोजगार के साथ स्वरोजगार उपलब्ध कराना चाहती है. उत्तराखंड में स्पोर्ट्स कल्चर को भी प्रमोट किया जा रहा है. साथ ही सरकारी नौकरी में खेल कोटा दिए जाने को लेकर काम किया जा रहा है. युवा महोत्सव में जो बच्चे शामिल हुए हैं, उनमें काफी उत्साह देखा जा रहा है. ऐसे में सरकार युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है. लिहाजा, भविष्य में उत्तराखंड हर क्षेत्र में अग्रणी होगा.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के बेरोजगार युवा सुखदेव पंत से लें सीख! फूलों और फलों के जरिये कर रहे रोजगार सृजन

ईटीवी भारत से बोले सौरभ बहुगुणा, युवा रोजगार देने में होंगे सक्षमः वहीं, सीएम पुष्कर धामी ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि विकल्प रहित संकल्प लें, तभी युवा अपने सपनों के संकल्प को पूरा कर सकेंगे. साथ ही जब तक प्रदेश के युवा सरकार के सहयोगी नहीं बनेंगे, तब तक सरकार संकल्प को पूरा नहीं कर पाएगी. वहीं, ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि युवा महोत्सव से युवाओं को न सिर्फ रोजगार के अवसर मिलेंगे. बल्कि, स्वरोजगार के जरिए लोगों को रोजगार देने में सक्षम होंगे.

Last Updated : Oct 9, 2023, 5:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.