देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन प्रबंधन केन्द्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में आपदा की स्थिति का जायजा लिया. सीएम ने सचिव आपदा प्रबंधन एवं आपदा से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेने के साथ ही आपदा संबंधित सूचना संकलन, प्रेषण एवं जनपदों से समन्वय की प्रक्रियाओं की जानकारी भी प्राप्त की.
उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क बंद होने की स्थिति में जखोली एवं नारायण बगड़ में तैनात जेसीबी के चालकों से भी दूरभाष पर वार्ता कर स्थिति की जानकारी प्राप्त की. साथ ही हर समय सतर्कता एवं जिम्मेदारी के साथ दायित्वों के निर्वहन को कहा. मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन को आपदा संबंधित सूचनाओं से उन्हें अविलंब अवगत कराने के निर्देश दिये. साथ ही शासन के उच्चाधिकारियों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों का एक वाट्सएप ग्रुप भी बनाने को कहा. ताकि आपदा राहत कार्यों में त्वरित कार्यवाही की जा सके.
ये भी पढ़ें: राज्य कर्मचारियों व पेंशनरों को सौगात, 11 फीसदी बढ़ाया गया महंगाई भत्ता, एरियर भी मिलेगा
सीएम धामी ने कहा कि हमारा प्रयास आपदा के दौरान लोगों को त्वरित राहत पहुंचाने का है. इस पर आपसी समन्वय एवं तत्परता के साथ ध्यान दिया जाए. 15 सितंबर तक सभी सड़कों की स्थिति का भी आकलन करने के सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए. ताकि वर्षा समाप्त होते ही सड़कों की मरम्मत का कार्य अविलंब किया जा सके. इस दौरान उन्होंने कन्ट्रोल रूम के टोल फ्री नम्बर, लॉग बुक आदि का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं.
सचिव आपदा प्रबंधन एसए मुरुगेशन ने मुख्यमंत्री को प्रदेश में आपदा की स्थिति की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 24 घंटे आपदा प्रबंधन केंद्र को संचालित किया जा रहा है. धारचूला एवं गौचर में एक-एक हेलीकॉप्टर आपदा राहत के लिए तैनात किया गया है. सभी जिलाधिकारियों से निरंतर संपर्क बनाया जा रहा है. एसडीआरएफ, आईटीबीपी एवं आर्मी से भी आवश्यकता पड़ने पर संपर्क किये जाने की व्यवस्था तथा संचार सुविधाओं को प्रभावी बनाया गया है.