ETV Bharat / state

मसूरी विधानसभा को 70 करोड़ की योजनाओं की सौगात, जन आशीर्वाद रैली में शामिल हुए CM धामी - CM Pushkar Dhami participates in jan ashirvad rally

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में 70 करोड़ की करीब 14 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने जन आशीर्वाद रैली में भी भाग लिया.

CM Pushkar Dhami
जन आशीर्वाद रैली में शामिल हुए CM धामी
author img

By

Published : Sep 19, 2021, 6:47 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सर्वे ऑफ इ्ंडिया परिसर में मसूरी विधानसभा क्षेत्र की करीब 70 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. वहीं, मुख्यमंत्री ने बहल चौक से सर्वे ऑफ इंडिया तक आशीर्वाद रैली में भी प्रतिभाग किया.

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मसूरी विधानसभा के लिए 14 घोषणाएं की. ₹3 करोड़ 23 लाख की अनुमानित लागत से मसूरी विधानसभा में सड़कों का निर्माण कार्य और ₹2 करोड़ 25 लाख की अनुमानित लागत से अनारवाला पेयजल योजना का सुदृढ़ीकरण कार्य का लोकार्पण किया गया. ₹5 करोड़ 22 लाख की अनुमानित लागत के सहस्त्रधारा-चामासारी मोटर मार्ग का डामरीकरण का कार्य, ₹4 करोड़ 89 लाख की अनुमानित लागत के कालीदास रोड का शिलान्यास किया.

₹4 करोड़ 71 लाख की लागत के देहरादून-मसूरी राज्यमार्ग में दिलाराम चौक से कुठालगेट तक बीसी द्वारा मार्ग का सतह सुधार का कार्य, हाथीबड़कला-मालसी मोटर मार्ग तथा स्नोव्यू -झड़ीपानी बार्लोगंज मसूरी मोटर मार्ग में 30 एमएमबीसी द्वारा सतह सुधारीकरण का लोकार्पण किया गया. ₹5 करोड़ की लागत के देहरादून-किमाड़ी-लम्बीधार-होलोक कम्पनी गार्डन मोटर मार्ग में 30 एम.एम.बी.सी. द्वारा सतह सुधार का कार्य एवं 04 करोड़ 54 लाख रूपये की लागत के राजपुर से कुठालगेट मोटर मार्ग में 30 एमएमबीसी द्वारा सतह सुधार का कार्य का लोकार्पण किया.

ये भी पढ़ें: BJP में दिग्गजों का होगा डब्बा गुल! युवाओं पर बाजी लगा रहा हाईकमान

ग्राम पंचायत सिल्ला के अंतर्गत शेरा- सिल्ला- डबराना गढ़-बुरासखण्डा तक 10 किलोमीटर सड़क निर्माण करवाए जाने एवं ग्राम पंचायत सिल्ला के शेरा, भूमिसरो काडद, काणीगाड आदि क्षेत्रों में बाढ़ सुरक्षा कार्य करवाए जाने की घोषणा की गई. सहस्त्रधारा नहर के भूमिगत भाग में आरसीसी पाइप बिछाए जाने, जिला पंचायत चन्द्रोटी में 5 किलोमीटर आन्तरिक सड़कों एवं पुश्तों का निर्माण करवाए जाने की घोषणा की गई.

सीएम धामी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पद्चिन्हों पर चलकर राज्य में विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है. प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से विशेष लगाव है. जब मैं प्रधानमंत्री से मिलने दिल्ली गया तो मुझे मिलने के लिए मात्र 15 मिनट का समय मिला था, लेकिन प्रधानमंत्री ने 1 घंटे 40 मिनट तक मुझसे उत्तराखंड से जुड़े अनेक पहलुओं पर बातचीत की. साथ ही राज्य को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया.

उन्होंने कहा केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को आगे बढ़ाने के साथ ही राज्य में भी अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है. हमारा लक्ष्य है कि समाज के अंतिम पंक्ति तक खड़े लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले. किसी भी राष्ट्र के विकास में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. युवाओं को प्रदेश में रोजगार एवं स्वरोजगार के पर्याप्त अवसर मिले, इसके लिए राज्य सरकार प्रयासरत है. रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. ये भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी. साथ ही स्वरोजगार पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सर्वे ऑफ इ्ंडिया परिसर में मसूरी विधानसभा क्षेत्र की करीब 70 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. वहीं, मुख्यमंत्री ने बहल चौक से सर्वे ऑफ इंडिया तक आशीर्वाद रैली में भी प्रतिभाग किया.

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मसूरी विधानसभा के लिए 14 घोषणाएं की. ₹3 करोड़ 23 लाख की अनुमानित लागत से मसूरी विधानसभा में सड़कों का निर्माण कार्य और ₹2 करोड़ 25 लाख की अनुमानित लागत से अनारवाला पेयजल योजना का सुदृढ़ीकरण कार्य का लोकार्पण किया गया. ₹5 करोड़ 22 लाख की अनुमानित लागत के सहस्त्रधारा-चामासारी मोटर मार्ग का डामरीकरण का कार्य, ₹4 करोड़ 89 लाख की अनुमानित लागत के कालीदास रोड का शिलान्यास किया.

₹4 करोड़ 71 लाख की लागत के देहरादून-मसूरी राज्यमार्ग में दिलाराम चौक से कुठालगेट तक बीसी द्वारा मार्ग का सतह सुधार का कार्य, हाथीबड़कला-मालसी मोटर मार्ग तथा स्नोव्यू -झड़ीपानी बार्लोगंज मसूरी मोटर मार्ग में 30 एमएमबीसी द्वारा सतह सुधारीकरण का लोकार्पण किया गया. ₹5 करोड़ की लागत के देहरादून-किमाड़ी-लम्बीधार-होलोक कम्पनी गार्डन मोटर मार्ग में 30 एम.एम.बी.सी. द्वारा सतह सुधार का कार्य एवं 04 करोड़ 54 लाख रूपये की लागत के राजपुर से कुठालगेट मोटर मार्ग में 30 एमएमबीसी द्वारा सतह सुधार का कार्य का लोकार्पण किया.

ये भी पढ़ें: BJP में दिग्गजों का होगा डब्बा गुल! युवाओं पर बाजी लगा रहा हाईकमान

ग्राम पंचायत सिल्ला के अंतर्गत शेरा- सिल्ला- डबराना गढ़-बुरासखण्डा तक 10 किलोमीटर सड़क निर्माण करवाए जाने एवं ग्राम पंचायत सिल्ला के शेरा, भूमिसरो काडद, काणीगाड आदि क्षेत्रों में बाढ़ सुरक्षा कार्य करवाए जाने की घोषणा की गई. सहस्त्रधारा नहर के भूमिगत भाग में आरसीसी पाइप बिछाए जाने, जिला पंचायत चन्द्रोटी में 5 किलोमीटर आन्तरिक सड़कों एवं पुश्तों का निर्माण करवाए जाने की घोषणा की गई.

सीएम धामी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पद्चिन्हों पर चलकर राज्य में विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है. प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से विशेष लगाव है. जब मैं प्रधानमंत्री से मिलने दिल्ली गया तो मुझे मिलने के लिए मात्र 15 मिनट का समय मिला था, लेकिन प्रधानमंत्री ने 1 घंटे 40 मिनट तक मुझसे उत्तराखंड से जुड़े अनेक पहलुओं पर बातचीत की. साथ ही राज्य को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया.

उन्होंने कहा केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को आगे बढ़ाने के साथ ही राज्य में भी अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है. हमारा लक्ष्य है कि समाज के अंतिम पंक्ति तक खड़े लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले. किसी भी राष्ट्र के विकास में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. युवाओं को प्रदेश में रोजगार एवं स्वरोजगार के पर्याप्त अवसर मिले, इसके लिए राज्य सरकार प्रयासरत है. रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. ये भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी. साथ ही स्वरोजगार पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.