ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 18 हजार पॉलीहाउस से 1 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, काशीपुर में एरोमा पार्क पर हो रहा काम - अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष

उत्तराखंंड में किसानों को 3 लाख और महिला स्वयं सहायता समूहों को 5 लाख रुपए तक लोन दिया जा रहा है. जिस पर कोई ब्याज नहीं लगेगा. एप्पल, कीवी, तेजपत्ता और तिमूर मिशन पर काम के साथ ही 6 एरोमा वैली भी विकसित की जा रही है. प्रदेश में 18 हजार पॉलीहाउस से 1 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. यह बात सीएम पुष्कर धामी ने कही है.

Kisan Samman and Beneficiary Scheme
किसानों को मिला सम्मान
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 10:34 PM IST

Updated : Jul 17, 2023, 10:45 PM IST

सीएम धामी ने किसानों को किया सम्मानित

देहरादूनः कृषि क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले किसानों को सीएम धामी ने सम्मानित किया. निरंजनपुर स्थित नवीन मंडी में आयोजित 'किसान सम्मान एवं लाभार्थी योजना' कार्यक्रम में काफी संख्या में किसानों ने प्रतिभाग किया. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि मंडी से जुड़े तमाम समस्याओं के समाधान को लेकर जो सुझाव मिले हैं, उन सुझाव का परीक्षण कर प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि कुआंवाला-डोईवाला मार्ग पर स्थित दण्डेश्वर मंदिर का सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा.

Kisan Samman and Beneficiary Scheme
किसानों को सम्मानित करते सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित भी किया. साथ ही किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 21वीं सदी का भारत पूरी दुनिया को दिशा दे रहा है. इसके साथ ही सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से काम हो रहे हैं.

  • किसानों की आय में वृद्धि और उनके कल्याण हेतु हम सदैव समर्पित हैं इसी क्रम में निरंजनपुर, देहरादून स्थित नवीन मण्डी में आयोजित 'किसान सम्मान एवं लाभार्थी योजना' कार्यक्रम में प्रतिभाग कर कृषि के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले अन्नदाताओं को सम्मानित किया।

    इस दौरान किसान… pic.twitter.com/cD1u6OIYDJ

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'एक जिला और दो उत्पाद' पर हो रहा कामः सीएम धामी ने कहा ने पीएम मोदी की प्रेरणा से कृषि के क्षेत्र में तमाम रिसर्च के काम हो रहे हैं. इतना ही नहीं 'वोकल फॉर लोकल' को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसी कड़ी में उत्तराखंड में भी 'एक जिला और दो उत्पाद' पर काम किया जा रहा है. साल 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. जिससे प्रदेश के मोटे अनाजों को वैश्विक स्तर पर पहचान मिली है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कोराना के बाद बढ़ी 'जैविक' खेती, शुरू हुआ ऑर्गेनिक सेक्टर का 'अमृतकाल'

किसानों को दिया जा रहा बिना ब्याज का लोनः उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र देश की बैक बोन की तरह है. देश को मजबूती से आगे बढ़ाने में किसानों की एक महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. किसानों को सशक्त बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से तमाम योजनाएं चलाई जा रही है. सीएम धामी ने कहा कि राज्य में किसानों को 3 लाख और महिला स्वयं सहायता समूहों को 5 लाख रुपए तक का बिना ब्याज का लोन दिया जा रहा है.

Kisan Samman and Beneficiary Scheme
किसान सम्मान एवं लाभार्थी योजना में किसानों को संबोधित करते सीएम धामी

एप्पल-कीवी-तेजपत्ता-तिमूर मिशन हो रहा काम, एरोमा वैली की जाएगी विकसितः वहीं, फार्म मशनरी बैंक के तहत 80 फीसदी तक की सब्सिडी दी जा रही है. इसके अलावा एप्पल, कीवी, तेजपत्ता और तिमूर मिशन पर काम किए जा रहे हैं. साथ ही सगंध खेती को बढ़ावा देने के लिए 6 एरोमा वैली भी विकसित की जा रही है.

उत्तराखंड में 18 हजार पॉलीहाउस से 1 लाख लोगों को मिलेगा रोजगारः काशीपुर में एरोमा पार्क बनाया जा रहा है. साथ ही प्रदेश में कलस्टर आधारित खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसी कड़ी में अगले एक साल में करीब 18 हजार पॉलीहाउस बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जिससे एक लाख लोगों का रोजगार उपलब्ध होगा.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में सेब उत्पादन को 20 गुना बढ़ाने का प्रयास, एप्पल और कीवी से बदलेगी तस्वीर

वहीं, सीएम धामी ने कहा कि भारत इस साल G20 की अध्यक्षता कर रहा है. उत्तराखंड को G20 की तीन बैठकों को आयोजित करने का मौका मिला. हालांकि, देश के 50 से ज्यादा शहरों में G20 की बैठकों का आयोजन किया जा रहा है. इन बैठकों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के छोटे शहरों को नई पहचान मिली है.

सीएम धामी ने किसानों को किया सम्मानित

देहरादूनः कृषि क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले किसानों को सीएम धामी ने सम्मानित किया. निरंजनपुर स्थित नवीन मंडी में आयोजित 'किसान सम्मान एवं लाभार्थी योजना' कार्यक्रम में काफी संख्या में किसानों ने प्रतिभाग किया. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि मंडी से जुड़े तमाम समस्याओं के समाधान को लेकर जो सुझाव मिले हैं, उन सुझाव का परीक्षण कर प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि कुआंवाला-डोईवाला मार्ग पर स्थित दण्डेश्वर मंदिर का सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा.

Kisan Samman and Beneficiary Scheme
किसानों को सम्मानित करते सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित भी किया. साथ ही किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 21वीं सदी का भारत पूरी दुनिया को दिशा दे रहा है. इसके साथ ही सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से काम हो रहे हैं.

  • किसानों की आय में वृद्धि और उनके कल्याण हेतु हम सदैव समर्पित हैं इसी क्रम में निरंजनपुर, देहरादून स्थित नवीन मण्डी में आयोजित 'किसान सम्मान एवं लाभार्थी योजना' कार्यक्रम में प्रतिभाग कर कृषि के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले अन्नदाताओं को सम्मानित किया।

    इस दौरान किसान… pic.twitter.com/cD1u6OIYDJ

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'एक जिला और दो उत्पाद' पर हो रहा कामः सीएम धामी ने कहा ने पीएम मोदी की प्रेरणा से कृषि के क्षेत्र में तमाम रिसर्च के काम हो रहे हैं. इतना ही नहीं 'वोकल फॉर लोकल' को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसी कड़ी में उत्तराखंड में भी 'एक जिला और दो उत्पाद' पर काम किया जा रहा है. साल 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. जिससे प्रदेश के मोटे अनाजों को वैश्विक स्तर पर पहचान मिली है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कोराना के बाद बढ़ी 'जैविक' खेती, शुरू हुआ ऑर्गेनिक सेक्टर का 'अमृतकाल'

किसानों को दिया जा रहा बिना ब्याज का लोनः उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र देश की बैक बोन की तरह है. देश को मजबूती से आगे बढ़ाने में किसानों की एक महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. किसानों को सशक्त बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से तमाम योजनाएं चलाई जा रही है. सीएम धामी ने कहा कि राज्य में किसानों को 3 लाख और महिला स्वयं सहायता समूहों को 5 लाख रुपए तक का बिना ब्याज का लोन दिया जा रहा है.

Kisan Samman and Beneficiary Scheme
किसान सम्मान एवं लाभार्थी योजना में किसानों को संबोधित करते सीएम धामी

एप्पल-कीवी-तेजपत्ता-तिमूर मिशन हो रहा काम, एरोमा वैली की जाएगी विकसितः वहीं, फार्म मशनरी बैंक के तहत 80 फीसदी तक की सब्सिडी दी जा रही है. इसके अलावा एप्पल, कीवी, तेजपत्ता और तिमूर मिशन पर काम किए जा रहे हैं. साथ ही सगंध खेती को बढ़ावा देने के लिए 6 एरोमा वैली भी विकसित की जा रही है.

उत्तराखंड में 18 हजार पॉलीहाउस से 1 लाख लोगों को मिलेगा रोजगारः काशीपुर में एरोमा पार्क बनाया जा रहा है. साथ ही प्रदेश में कलस्टर आधारित खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसी कड़ी में अगले एक साल में करीब 18 हजार पॉलीहाउस बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जिससे एक लाख लोगों का रोजगार उपलब्ध होगा.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में सेब उत्पादन को 20 गुना बढ़ाने का प्रयास, एप्पल और कीवी से बदलेगी तस्वीर

वहीं, सीएम धामी ने कहा कि भारत इस साल G20 की अध्यक्षता कर रहा है. उत्तराखंड को G20 की तीन बैठकों को आयोजित करने का मौका मिला. हालांकि, देश के 50 से ज्यादा शहरों में G20 की बैठकों का आयोजन किया जा रहा है. इन बैठकों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के छोटे शहरों को नई पहचान मिली है.

Last Updated : Jul 17, 2023, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.