ETV Bharat / state

सीएम धामी ने G20 को लेकर की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को समय से पहले व्यवस्था करने के दिए निर्देश - उत्तराखंड में होगी जी 20 सम्मेलन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामनगर में आयोजित होने वाली जी 20 बैठक की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को समय से पहले सभी आवश्यक व्यवस्था पूरा करने के निर्देश दिए.

Etv Bharat
सीएम धामी ने G20 को लेकर की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 8:58 PM IST

देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में जी 20 बैठक की व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम धामी ने रामनगर में होने वाली जी 20 की पहली बैठक को लेकर सभी व्यवस्थाओं को समय से पूरा करने के निर्देश दिए. सीएम ने अधिकारियों से कहा जी 20 आयोजन की व्यवस्था में किसी प्रकार की भी कोई कमी न रहे यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए.

बैठक में आयुक्त कुमाऊं, ऊधमसिंह नगर डीएम और नैनीताल डीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु और शासन के उच्चाधिकारियों के साथ से जुड़े रहे. इस दौरान सीएम ने कहा जी 20 की राज्य में होने वाली बैठकों से विश्व स्तर पर उत्तराखंड की पहचान बनाने का अच्छा अवसर है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जी 20 बैठक की सभी व्यवस्थाओं को समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: बॉबी पंवार ने सीएम धामी का जताया आभार, लाठीचार्ज मामले में दर्ज मुकदमों को बताया फर्जी

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी उधमसिंह नगर एवं नैनीताल को पंतनगर से रामनगर तक सड़क मार्ग को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए. सड़कों की मरम्मत के साथ मार्ग के आसपास के क्षेत्रों में सफाई, सुरक्षा एवं सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने को कहा. वहीं, सीएम ने कहा उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का भी यह अच्छा अवसर है. यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि जिन उत्पादों को हम व्यापक स्तर पर वैश्विक पहचान दिला सकते हैं, उनकी विशेषताओं की पहचान कर ली जाए.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जी 20 की बैठकों में आयोजन स्थल पर उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों पर आधारित स्टॉल लगाने के निर्देश दिए. ताकि उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा मिले. साथ ही आयोजन स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, योग एवं पंचकर्म की व्यवस्था करने को भी कहा. सीएम धामी ने कहा उत्तराखंड में होने वाले जी 20 बैठक के बेहतर आयोजन के लिए राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों से भी सुझाव भी लिए जाए.

देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में जी 20 बैठक की व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम धामी ने रामनगर में होने वाली जी 20 की पहली बैठक को लेकर सभी व्यवस्थाओं को समय से पूरा करने के निर्देश दिए. सीएम ने अधिकारियों से कहा जी 20 आयोजन की व्यवस्था में किसी प्रकार की भी कोई कमी न रहे यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए.

बैठक में आयुक्त कुमाऊं, ऊधमसिंह नगर डीएम और नैनीताल डीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु और शासन के उच्चाधिकारियों के साथ से जुड़े रहे. इस दौरान सीएम ने कहा जी 20 की राज्य में होने वाली बैठकों से विश्व स्तर पर उत्तराखंड की पहचान बनाने का अच्छा अवसर है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जी 20 बैठक की सभी व्यवस्थाओं को समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: बॉबी पंवार ने सीएम धामी का जताया आभार, लाठीचार्ज मामले में दर्ज मुकदमों को बताया फर्जी

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी उधमसिंह नगर एवं नैनीताल को पंतनगर से रामनगर तक सड़क मार्ग को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए. सड़कों की मरम्मत के साथ मार्ग के आसपास के क्षेत्रों में सफाई, सुरक्षा एवं सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने को कहा. वहीं, सीएम ने कहा उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का भी यह अच्छा अवसर है. यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि जिन उत्पादों को हम व्यापक स्तर पर वैश्विक पहचान दिला सकते हैं, उनकी विशेषताओं की पहचान कर ली जाए.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जी 20 की बैठकों में आयोजन स्थल पर उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों पर आधारित स्टॉल लगाने के निर्देश दिए. ताकि उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा मिले. साथ ही आयोजन स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, योग एवं पंचकर्म की व्यवस्था करने को भी कहा. सीएम धामी ने कहा उत्तराखंड में होने वाले जी 20 बैठक के बेहतर आयोजन के लिए राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों से भी सुझाव भी लिए जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.