ETV Bharat / state

CM Pushkar Dhami की पुलिस अधिकारियों को दो टूक, होली पर कानून व्यवस्था बिगड़ी तो बर्दाश्त नहीं होगा - देहरादून ताजा खबर

होली का त्योहार नजदीक है. ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गृह और पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में सीएम धामी ने पुलिस अधिकारियों दो टूक कहा कि होली पर कानून व्यवस्था बिगड़ी तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने उत्तराखंड की सीमा से लगे जिलों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं.

CM Pushkar Dhami
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 5:22 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. होली का त्योहार भी नजदीक है. ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गृह और पुलिस विभाग को प्रदेश में कानून व्यवस्था पर विशेष निगरानी व सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. सीएम धामी ने साफ लहजे में कहा कि सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई कोताही न बरती जाए.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस अधिकारियों को होली के मद्देनजर राजधानी के साथ तराई के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामात करने के निर्देश दिए हैं. ताकि होली पर किसी भी प्रकार की अराजकता न फैले और शांति व्यवस्था बनी रहे. इसके अलावा प्रदेश की सीमा से लगे जिलों में खासकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. सीएम धामी ने पुलिस महानिदेशक को सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों से इस संबंध में तैयारियों की समीक्षा करने के निर्देश भी दिए.
ये भी पढ़ेंः Online Fraud: एक करोड़ तीस लाख रुपए की ठगी का मामला, एसटीएफ ने दूसरे आरोपी को भी दिल्ली से पकड़ा

दरअसल, होली पर्व के पर कई जगहों पर हुड़दंग और लड़ाई झगड़े के मामले सामने आते हैं. जिसको लेकर सीएम धामी ने अभी से ही व्यवस्थाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए हैं. आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी होली की तैयारियों के संबंध में गृह विभाग और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सीएम धामी ने सख्त लहजे में निर्देश देते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

लिहाजा, होली से पहले ही सारी व्यवस्थाओं को मुकम्मल कर लिया जाए. सीएम धामी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि असामाजिक तत्वों या संदिग्ध लोगों पर विशेष निगरानी रखी जाए. पुलिस तंत्र फील्ड पर उतरकर पूरी तरह से सतर्क और सक्रिय रहे. ताकि होली के पर्व को उत्तराखंड में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जा सके. बता दें कि इस बार रंगों का त्योहार होली 8 मार्च को मनाया जाएगा. ऐसे में होली में हुड़दंग न हो, इसके लिए अभी तक सुरक्षा व्यवस्था बनाई जा रही है.

देहरादूनः उत्तराखंड में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. होली का त्योहार भी नजदीक है. ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गृह और पुलिस विभाग को प्रदेश में कानून व्यवस्था पर विशेष निगरानी व सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. सीएम धामी ने साफ लहजे में कहा कि सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई कोताही न बरती जाए.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस अधिकारियों को होली के मद्देनजर राजधानी के साथ तराई के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामात करने के निर्देश दिए हैं. ताकि होली पर किसी भी प्रकार की अराजकता न फैले और शांति व्यवस्था बनी रहे. इसके अलावा प्रदेश की सीमा से लगे जिलों में खासकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. सीएम धामी ने पुलिस महानिदेशक को सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों से इस संबंध में तैयारियों की समीक्षा करने के निर्देश भी दिए.
ये भी पढ़ेंः Online Fraud: एक करोड़ तीस लाख रुपए की ठगी का मामला, एसटीएफ ने दूसरे आरोपी को भी दिल्ली से पकड़ा

दरअसल, होली पर्व के पर कई जगहों पर हुड़दंग और लड़ाई झगड़े के मामले सामने आते हैं. जिसको लेकर सीएम धामी ने अभी से ही व्यवस्थाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए हैं. आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी होली की तैयारियों के संबंध में गृह विभाग और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सीएम धामी ने सख्त लहजे में निर्देश देते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

लिहाजा, होली से पहले ही सारी व्यवस्थाओं को मुकम्मल कर लिया जाए. सीएम धामी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि असामाजिक तत्वों या संदिग्ध लोगों पर विशेष निगरानी रखी जाए. पुलिस तंत्र फील्ड पर उतरकर पूरी तरह से सतर्क और सक्रिय रहे. ताकि होली के पर्व को उत्तराखंड में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जा सके. बता दें कि इस बार रंगों का त्योहार होली 8 मार्च को मनाया जाएगा. ऐसे में होली में हुड़दंग न हो, इसके लिए अभी तक सुरक्षा व्यवस्था बनाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.