ETV Bharat / state

CM धामी ने की पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक, योजनाओं में तेजी लाने के दिए निर्देश - पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक

सीएम धामी ने सचिवालय में पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन के निर्देश दिए.

CM Pushkar Dhami held a review meeting
CM धामी ने की पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 10:28 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम ने पर्यटन संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ ही तीन माह की योजना का भी प्रस्ताव तैयार करने को कहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन शीघ्र धरातल पर दिखायी दे, इस पर विशेष ध्यान दिया जाय. पर्यटन आर्थिकी का महत्वपूर्ण विषय रहा है. इसके लिये राज्य में नये पर्यटन स्थलों के विकास के साथ ही पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा पर्यटकों की सुख सविधाओं का विशेष ध्यान दिये जाने की जरूरत है.

मुख्यमंत्री ने कहा जीएमवीएन और केएमवीएन के गेस्ट हाउसों को और अधिक सुसज्जित बनाने, वेलनेस सेंटर जैसी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाय तो अधिक से अधिक पर्यटक इनसे जुडेंगे. सीएम ने साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये काली एवं शारदा आदि नदियों में भी राफ्टिंग तथा टिहरी लेक में सी प्लेन योजना को शीघ्र धरातल पर उतारे जाने को कहा.

मसूरी व नैनीताल की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये. ताकि पर्यटकों के जरिये राज्य की बेहतर पर्यटन व्यवस्थाओं का संदेश देश और दुनिया में जायेगा. सीएम ने वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी को बढ़ाये जाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये.

सीएम ने कहा राज्य के पौराणिक महत्व के धार्मिक स्थलों, पुराने पर्यटन स्थलों का भी पर्यटन की दृष्टि से विकास किया जाय. हमारा प्रयास राज्य के नैसर्गिंक प्राकृतिक सौन्दर्य, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत एवं जैव विविधता को देश व दुनिया के सामने लाना है. इसके लिये कम अवधि की छोटी फिल्मों के माध्यम से प्रचार प्रसार पर भी ध्यान दिया जाय.

ये भी पढ़ें: CM धामी ने किया लैंडस्लाइड जोन गलोगी बैंड का निरीक्षण, फ्रांस की कंपनी कर सकती है ट्रीटमेंट

उन्होंने देहरादून मसूरी, ऋषिकेश नीलकंठ को रोप वे के साथ ही पाताल भुवनेश्वर तथा पूर्णागिरी रोप वे निर्माण का भी प्रस्ताव तैयार करने को कहा. अल्मोड़ा के नीम करोली में पार्किंग की व्यवस्था, पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में संचालित करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये हैं.

सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि पर्यटन की 28 गतिविधियों को उद्योग की श्रेणी में सम्मिलित किया गया है. साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये अलग विंग गठित की गई है. राज्य का पर्यटन कलैंडर तैयार किया गया है. राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये एड फिल्मों के माध्यम से भी प्रचार की योजना है.

पर्यटन सचिव ने बताया कि पर्यटन विभाग से संबंधित मुख्यमंत्री की 103 घोषणायें थी, जिनमें से 68 पूर्ण हो चुकी है और 21 पर कार्य गतिमान है. राज्य के लोगों की संख्या से चार गुना पर्यटक यहां आते हैं. वर्ष 2014 में आपदा के बाद 3 लाख श्रद्धालु चारधाम यात्रा में आये थे. जबकि 2019 में यह संख्या 34 लाख से ज्यादा रही. इसमें 10 लाख लोग केदारनाथ आये थे.

उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र में घोषित कोविड राहत पैकेज के अंतर्गत पर्यटन विभाग में पंजीकृत होटल, रेस्टोरेंट्स व होम स्टे के कार्मिकों को राहत राशि वितरित की जा रही है. 31 अगस्त तक राज्य में कुल 9398 लोगों के खातों में 3,66,37,580 रूपये की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवस्थानम बोर्ड से संबंधित पक्षों से वार्ता कर रिपोर्ट देने के लिये गठित समिति के अध्यक्ष मनोहरकान्त ध्यानी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिये जाने की स्वीकृति प्रदान की. मुख्यमंत्री ने अपर सचिव धर्मस्व को समिति का सदस्य सचिव नामित किये जाने के भी निर्देश दिये.

बता दे कि उत्तराखंड में देवस्थानम बोर्ड को लेकर तीर्थ पुरोहितों के चल रहे विरोध को दूर किए जाने को लेकर हाई पॉवर कमेटी का गठन किया जा रहा है.

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम ने पर्यटन संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ ही तीन माह की योजना का भी प्रस्ताव तैयार करने को कहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन शीघ्र धरातल पर दिखायी दे, इस पर विशेष ध्यान दिया जाय. पर्यटन आर्थिकी का महत्वपूर्ण विषय रहा है. इसके लिये राज्य में नये पर्यटन स्थलों के विकास के साथ ही पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा पर्यटकों की सुख सविधाओं का विशेष ध्यान दिये जाने की जरूरत है.

मुख्यमंत्री ने कहा जीएमवीएन और केएमवीएन के गेस्ट हाउसों को और अधिक सुसज्जित बनाने, वेलनेस सेंटर जैसी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाय तो अधिक से अधिक पर्यटक इनसे जुडेंगे. सीएम ने साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये काली एवं शारदा आदि नदियों में भी राफ्टिंग तथा टिहरी लेक में सी प्लेन योजना को शीघ्र धरातल पर उतारे जाने को कहा.

मसूरी व नैनीताल की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये. ताकि पर्यटकों के जरिये राज्य की बेहतर पर्यटन व्यवस्थाओं का संदेश देश और दुनिया में जायेगा. सीएम ने वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी को बढ़ाये जाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये.

सीएम ने कहा राज्य के पौराणिक महत्व के धार्मिक स्थलों, पुराने पर्यटन स्थलों का भी पर्यटन की दृष्टि से विकास किया जाय. हमारा प्रयास राज्य के नैसर्गिंक प्राकृतिक सौन्दर्य, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत एवं जैव विविधता को देश व दुनिया के सामने लाना है. इसके लिये कम अवधि की छोटी फिल्मों के माध्यम से प्रचार प्रसार पर भी ध्यान दिया जाय.

ये भी पढ़ें: CM धामी ने किया लैंडस्लाइड जोन गलोगी बैंड का निरीक्षण, फ्रांस की कंपनी कर सकती है ट्रीटमेंट

उन्होंने देहरादून मसूरी, ऋषिकेश नीलकंठ को रोप वे के साथ ही पाताल भुवनेश्वर तथा पूर्णागिरी रोप वे निर्माण का भी प्रस्ताव तैयार करने को कहा. अल्मोड़ा के नीम करोली में पार्किंग की व्यवस्था, पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में संचालित करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये हैं.

सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि पर्यटन की 28 गतिविधियों को उद्योग की श्रेणी में सम्मिलित किया गया है. साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये अलग विंग गठित की गई है. राज्य का पर्यटन कलैंडर तैयार किया गया है. राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये एड फिल्मों के माध्यम से भी प्रचार की योजना है.

पर्यटन सचिव ने बताया कि पर्यटन विभाग से संबंधित मुख्यमंत्री की 103 घोषणायें थी, जिनमें से 68 पूर्ण हो चुकी है और 21 पर कार्य गतिमान है. राज्य के लोगों की संख्या से चार गुना पर्यटक यहां आते हैं. वर्ष 2014 में आपदा के बाद 3 लाख श्रद्धालु चारधाम यात्रा में आये थे. जबकि 2019 में यह संख्या 34 लाख से ज्यादा रही. इसमें 10 लाख लोग केदारनाथ आये थे.

उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र में घोषित कोविड राहत पैकेज के अंतर्गत पर्यटन विभाग में पंजीकृत होटल, रेस्टोरेंट्स व होम स्टे के कार्मिकों को राहत राशि वितरित की जा रही है. 31 अगस्त तक राज्य में कुल 9398 लोगों के खातों में 3,66,37,580 रूपये की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवस्थानम बोर्ड से संबंधित पक्षों से वार्ता कर रिपोर्ट देने के लिये गठित समिति के अध्यक्ष मनोहरकान्त ध्यानी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिये जाने की स्वीकृति प्रदान की. मुख्यमंत्री ने अपर सचिव धर्मस्व को समिति का सदस्य सचिव नामित किये जाने के भी निर्देश दिये.

बता दे कि उत्तराखंड में देवस्थानम बोर्ड को लेकर तीर्थ पुरोहितों के चल रहे विरोध को दूर किए जाने को लेकर हाई पॉवर कमेटी का गठन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.