ETV Bharat / state

अब चारधामों की व्यवस्था संभालेंगे कैबिनेट मंत्री, धन सिंह रावत को मिली केदारनाथ की जिम्मेदारी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अब चारधाम यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए चार कैबिनेट मंत्रियों को अलग-अलग धामों की यात्रा व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी है. कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को केदारनाथ धाम यात्रा व्यवस्थाओं को देखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल बदरीनाथ धाम की यात्रा व्यवस्थाएं संभालेंगे.

Chardham Yatra
चारधामों की व्यवस्था संभालेंगे कैबिनेट मंत्री
author img

By

Published : May 11, 2022, 4:06 PM IST

देहरादून: विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा (Chardham Yatra) को व्यवस्थित, सुरक्षित एवं सुगम बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कैबिनेट मंत्रियों को जिम्मेदारी (Responsibility to cabinet ministers) सौंपी है. अब चारों धाम की जिम्मेदारी अलग-अलग चार मंत्री संभालेंगे. केदारनाथ धाम में यात्रा व्यवस्था (Travel arrangements in Kedarnath Dham) की जिम्मेदारी अब कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (Cabinet Minister Dr. Dhan Singh Rawat) संभालेंगे. वहीं, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को बदरीनाथ यात्रा की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

डॉ. धन सिंह रावत रावत ने कहा केदारनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए जिला प्रशासन एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. केदारनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए शीघ्र मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: प्रेमचंद अग्रवाल ने की RERA की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को 30 दिन के भितर समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश

उन्होंने कहा धाम में तीर्थ यात्रियों की कठिनाईयों को देखते हुए यात्रा व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी और यात्रियों से फीडबैक भी लिया जाएगा. रावत ने कहा केदारनाथ की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए यात्रा रूट पर पूर्व में ही चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दे दिए गए हैं.

यात्रा मार्ग पर चिकित्सा इकाईयों में चिकित्सक, फार्मासिस्ट, मेडिकल स्टाफ और वार्ड बॉय तैनात किए गए हैं. प्रत्येक यूनिट में ईसीजी मशीन, कार्डियक मॉनिटर, डिफिब्रिलेटर, पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ जरूरी जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध कराई गई है.

उन्होंने कहा धाम में तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों के आवागमन को सुरक्षित, सुगम एवं सुविधायुक्त बनाने के लिए मंदिर समिति के पदाधिकारियों, जिला प्रशासन एवं यात्रा व्यवस्था से जुड़े सभी विभागों के उच्चाधिकारियों की बैठक बुलाकर व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जाएगा.

देहरादून: विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा (Chardham Yatra) को व्यवस्थित, सुरक्षित एवं सुगम बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कैबिनेट मंत्रियों को जिम्मेदारी (Responsibility to cabinet ministers) सौंपी है. अब चारों धाम की जिम्मेदारी अलग-अलग चार मंत्री संभालेंगे. केदारनाथ धाम में यात्रा व्यवस्था (Travel arrangements in Kedarnath Dham) की जिम्मेदारी अब कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (Cabinet Minister Dr. Dhan Singh Rawat) संभालेंगे. वहीं, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को बदरीनाथ यात्रा की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

डॉ. धन सिंह रावत रावत ने कहा केदारनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए जिला प्रशासन एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. केदारनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए शीघ्र मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: प्रेमचंद अग्रवाल ने की RERA की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को 30 दिन के भितर समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश

उन्होंने कहा धाम में तीर्थ यात्रियों की कठिनाईयों को देखते हुए यात्रा व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी और यात्रियों से फीडबैक भी लिया जाएगा. रावत ने कहा केदारनाथ की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए यात्रा रूट पर पूर्व में ही चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दे दिए गए हैं.

यात्रा मार्ग पर चिकित्सा इकाईयों में चिकित्सक, फार्मासिस्ट, मेडिकल स्टाफ और वार्ड बॉय तैनात किए गए हैं. प्रत्येक यूनिट में ईसीजी मशीन, कार्डियक मॉनिटर, डिफिब्रिलेटर, पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ जरूरी जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध कराई गई है.

उन्होंने कहा धाम में तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों के आवागमन को सुरक्षित, सुगम एवं सुविधायुक्त बनाने के लिए मंदिर समिति के पदाधिकारियों, जिला प्रशासन एवं यात्रा व्यवस्था से जुड़े सभी विभागों के उच्चाधिकारियों की बैठक बुलाकर व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.