देहरादूनः उत्तराखंड पुलिस को द हंस फाउंडेशन (The Hans Foundation) से हिल पेट्रोलिंग और इमरजेंसी रिस्पॉन्स के लिए 101 वाहन दिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड पुलिस को 21 वाहन मिले हैं. जिसका फ्लैग ऑफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय परिसर (pushkar dhami flag off uttarakhand police vehicle) से किया. सीएम धामी ने हंस फाउंडेशन का सहयोग के लिए आभार जताया है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज के तकनीक युग में स्मार्ट पुलिस का होना आवश्यक है. उत्तराखंड पुलिस (uttarakhand police) ने कोरोना काल में सराहनीय कार्य किया है. लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस की ओर से हर संभव प्रयास किए गए. राज्य में सीमित संसाधन होने के बावजूद भी स्मार्ट पुलिसिंग के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः बेस्ट पुलिसिंग सर्वे में 13वें नंबर पर मित्र पुलिस, जानिए क्या कहती है रिपोर्ट
सीएम धामी ने कहा कि द हंस फाउंडेशन (hans foundation) की ओर से पुलिस व्यवस्थाओं में सुधार के लिए जो सहयोग दिया जा रहा है, यह जन सेवा करने में काफी कारगर साबित होगा. हंस फाउंडेशन ने राज्य को हर क्षेत्र में सहयोग दिया है. चाहे स्वास्थ्य हो, शिक्षा हो या अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में राज्य को हर संभव मदद हंस फाउंडेशन ने दी है. कोरोना काल में स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही खाद्यान्न की उपलब्धता फाउंडेशन की ओर से कराई गई.
वहीं, माता मंगला ने कहा कि उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियां अलग हैं. हिल पेट्रोलिंग व इमरजेंसी रिस्पॉन्स के लिए पुलिस को जो वाहन मिले हैं, इससे जन सेवा के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में आसानी होगी. उत्तराखंड में स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की समस्याओं के समाधान के लिए हंस फाउंडेशन की ओर से हर संभव सहयोग दिया जाएगा. पुलिस को 21 वाहन मिलने (police vehicle donated by hans foundation) से राज्य के 21 क्षेत्रों के लिए सुरक्षा कवच मिल जाएगा.
ये भी पढ़ेंः चमोली में लहलहा रहा न्यूजीलैंड का कीवी, लेकिन दाम मिल रहा सिर्फ 100 रुपए किलो
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार (Uttarakhand DGP Ashok Kumar) ने हिल पेट्रोलिंग व इमरजेंसी रिस्पॉन्स के लिए पुलिस को उपलब्ध कराए गए वाहनों के लिए हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले जी महाराज एवं माता मंगला का आभार जताया. उन्होंने कहा कि इन वाहनों के आने से पुलिस को हिल पेट्रोलिंग व इमरजेंसी रिस्पॉन्स के लिए काफी सहलूयित मिलेगी.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मार्ट पुलिस की जो परिकल्पना की है, इस दिशा में यह एक अच्छा प्रयास है. इससे उत्तराखंड पुलिस को जन सेवा के करने में और सुगमता होगी. इस मौके पर हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले जी महाराज, माता मंगला, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेःं खूबसूरत ट्यूलिप का दीदार करना हो तो पहुंचे चमोली, कोठियालसैंण में गार्डन तैयार
ट्यूलिप की खेती पर जोरः वहीं, इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास परिसर में ट्यूलिप (Tulip Flower) बल्ब का रोपण किया. मुख्यमंत्री ने ट्यूलिप की 7 प्रजातियों का रोपण (Pushkar Dhami Planted Tulip flower bulbs) किया. उन्होंने कहा कि उद्यान नर्सरी, राजकीय उद्यान सर्किट हाउस देहरादून में भी इसका रोपण किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में जो किसान पुष्प उत्पादन का कार्य कर रहे हैं, उन्हें ट्यूलिप उत्पादन की जानकारी दी जाए. उन्होंने उद्यान प्रभारी अधिकारी दीपक पुरोहित से ट्यूलिप के उत्पादन के संबंध में जानकारी भी ली. रोपण के लिए ये ट्यूलिप बल्ब राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (Governor of Uttarakhand Gurmit Singh) ने उपलब्ध कराए थे.