देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज प्रदेश में डॉक्टर्स की जरूरत को पूरा करेगा. कॉलेज के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ये बात कही. यह दून मेडिकल कॉलेज का यह पहला वार्षिकोत्सव कार्यक्रम था. कार्यक्रम का उद्घाटन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया.
दून मेडिकल कॉलेज 2016 से संचालित है, लेकिन इसका पहला वार्षिकोत्सव कार्यक्रम इस साल मनाया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रदेश में चिकित्सकों की कमी को दून मेडिकल कॉलेज पूरा कर सकेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल हर साल करीब 175 चिकित्सक दून मेडिकल कॉलेज के जरिए तैयार हो रहे हैं. कॉलेज में स्टाफ की कमी को दूर करने को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड सरकार ने तंबाकू उत्पादों पर लगाया बैन, बिक्री और स्टॉक पर प्रतिबंध
मुख्यमंत्री ने कहा कि दून मेडिकल कॉलेज का अस्पताल निरंजनपुर मंडी को शिफ्ट करने के बाद मौजूदा मंडी की भूमि पर ही बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल दून अस्पताल को मेडिकल कॉलेज का हिस्सा बनाया गया है, लेकिन छात्रों के लिए ये स्थान काफी दूर होने और इससे स्थानीय मरीजों को होने वाली दिक्कतों के चलते अब इसको मंडी में शिफ्ट होने के बाद यहां बनाए जाने का निर्णय लिया गया है.