देहरादून: मोदी सरकार के श्रम सुधार विधेयक को संसद द्वारा पारित किया गया. जिसको लेकर उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. सीएम ने अपने ट्विटर हैंडल पर पीएम मोदी का इस विधेयक के लिए आभार व्यक्त किया है.
-
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में बहुप्रतीक्षित 'श्रम सुधार विधेयक' संसद द्वारा पारित किए गए हैं। यह विधेयक हमारे मेहनतकश श्रमिक भाइयों के आर्थिक व सामाजिक हितों की रक्षा करेंगे, उनकी भलाई सुनिश्चित करेंगे।साथ ही देश के आर्थिक विकास को और बढ़ावा देंगे। pic.twitter.com/m2AHNg60vO
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) September 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में बहुप्रतीक्षित 'श्रम सुधार विधेयक' संसद द्वारा पारित किए गए हैं। यह विधेयक हमारे मेहनतकश श्रमिक भाइयों के आर्थिक व सामाजिक हितों की रक्षा करेंगे, उनकी भलाई सुनिश्चित करेंगे।साथ ही देश के आर्थिक विकास को और बढ़ावा देंगे। pic.twitter.com/m2AHNg60vO
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) September 24, 2020यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में बहुप्रतीक्षित 'श्रम सुधार विधेयक' संसद द्वारा पारित किए गए हैं। यह विधेयक हमारे मेहनतकश श्रमिक भाइयों के आर्थिक व सामाजिक हितों की रक्षा करेंगे, उनकी भलाई सुनिश्चित करेंगे।साथ ही देश के आर्थिक विकास को और बढ़ावा देंगे। pic.twitter.com/m2AHNg60vO
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) September 24, 2020
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट किया है कि मोदी जी के कुशल नेतृत्व में बहुप्रतीक्षित 'श्रम सुधार विधेयक' संसद द्वारा पारित किया गया है. यह विधेयक हमारे मेहनती श्रमिक भाइयों के आर्थिक व सामाजिक हितों की रक्षा करेगा. उनकी भलाई सुनिश्चित करेगा, साथ ही देश के आर्थिक विकास को और बढ़ावा देगा.
ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़ को मिलेगा 8 पुलों का तोहफा, रक्षा मंत्री राजनाथ करेंगे लोकार्पण
सीएम ने कहा कि यदि देश के श्रमिक सबल होंगे, मजबूत होंगे तो सही मायनों में विकास की संकल्पना साकार होगी. श्रम सुधार से भविष्य निधि संगठन तथा कर्मचारी राज्य निगम के दायरे में विस्तार करके श्रमिकों को सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा मिलेगी.
श्रमिकों के हितों की रक्षा के प्रावधान मजबूत होंगे. देश की आर्थिकी मजबूत होगी. श्रमिकों के हितों को प्राथमिकता में रखना न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन के संकल्प को भी पुख्ता करता है. श्रमिक हितों से जुड़े इसे बेहद अहम विधेयक को पारित करने के लिए केंद्र सरकार का आभार.