डोईवाला: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डोईवाला में प्रसिद्ध समाज सेवी स्व मांगेराम अग्रवाल की मूर्ति का अनावरण किया. इस मूर्ति का निर्माण 50 लाख रुपए की लागत से नगर पालिका परिषद डोईवाला ने करवाया है. मूर्ति अनावरण के साथ ही सीएम धामी ने पौधरोपण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धोनी ने प्रसिद्ध समाजसेवी स्व. मांगेराम अग्रवाल की मूर्ति का अनावरण करते हुए कहा कि मांगेराम अग्रवाल संघ के एक सच्चे सिपाही थे. उनके अंदर देश भक्ति की भावना कूट कूट के भरी थी. उन्होंने डोईवाला और उसके आसपास कई सरस्वती शिशु मंदिरों की स्थापना करवाई. आज उनकी 19वीं पुण्यतिथि पर उनके किए गए कार्यों को याद किया जा रहा है. सीएम धामी ने कहा उनके सपनों को साकार करने के लिए कार्य किए जा रहे हैं.
पढे़ं- पिथौरागढ़: धारचूला के सोबला में बादल फटा, घाटी का पुल बहा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरस्वती शिशु मंदिर की चारदिवारी बनाने और क्रीड़ा मैदान बनाने की घोषणा भी की. डोईवाला विधायक ब्रज भूषण गैरोला ने भी विधायक निधि से दो कक्ष और शौचालय निर्माण कराने की घोषणा की.
पढे़ं- उत्तराखंड में 'आसमानी' आफत: भारी बारिश से कुमाऊं में 55 सड़कें बंद, जनजीवन अस्त-व्यस्त
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित भी किया. वित्त संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा उनके पिताजी ने बिना किसी भेदभाव के सभी जाति धर्म के लोगों के लिए कार्य किये. इस दौरान वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, आरएसएस प्रान्त प्रचारक युद्धवीर, डोईवाला विधायक ब्रजभूषण गैरोला उनके साथ मौजूद रहे.