देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के पांचवें दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सदन में ताबड़तोड़ कुछ बड़ी घोषणाएं की हैं. इनमें भू-कानून, पुलिस ग्रेड पे, विधायक निधि में कटौती और समूह (ग) व समूह (ख) की भर्ती में आयु सीमा में छूट को लेकर सीएम धामी ने बड़े ऐलान किये हैं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सदन में आज कुछ बड़ी घोषणाएं की हैं, जिसे लेकर विपक्ष ने भी सरकार की पीठ थपथपाई है. भू-कानून को लेकर सीएम ने कहा कि सरकार जल्द ही पूर्व मुख्य सचिव सुभाष कुमार की अध्यक्षता में इसके लिए कमेटी बनाएगी, जिसके लिए सबके सुझाव लिए जाएंगे.
वहीं, पुलिस ग्रेड पे पर बोलते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पुलिस कर्मियों को सरकार एक मुश्त 10 हजार प्रोत्साहन राशि देगी. साथ ही पुलिस कर्मियों के अलावा राजस्व विभाग में पटवारी, लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत अधिकारी को भी सरकार 10 हजार की प्रोत्साहन राशि देगी.
पढ़ें- 48 घंटों की जबरदस्त बारिश से देवभूमि में त्राहिमाम, एक्शन में सीएम
इसके साथ ही सरकार ने समूह (ग) और समूह (ख) की भर्ती में अभ्यर्थियों को एक साल की छूट की घोषणा की है. वहीं, कोविड काल में विधायक निधि में होने वाली 1 करोड़ रुपये की कटौती के फैसले को सरकार ने वापस लेने का फैसला लिया है. जल्द ही सरकारी डिग्री कॉलेजों के छात्रों को टैबलेट दिये जाने की भी सरकार ने घोषणा की है. गौर हो कि इससे पहले सरकार 10 वीं और 12 वीं के छात्रों को पहले ही टैबलेट देने की घोषणा कर चुकी है.