देहरादून: प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लगने के बाद आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी सरकार की 5 सालों की उपलब्धि को लेकर जनता के सामने आए. इसके साथ ही धामी ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में किए गये महत्वपूर्ण कार्यों का ब्यौरा भी दिया. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि, ये चुनाव कांग्रेस के कारनामों और हमारे कामों के बीच होगा.
सीएम ने कहा कि, पिछले पांच सालों में ऑल वेदर रोड, कर्णप्रयाग रेलवे लाइन सहित कई बड़ी योजनाओं को भाजपा ने धरातल पर उतारा है. जौलीग्रांट एयरपोर्ट को 1600 लोगों की क्षमता का बनाकर उच्चीकरण किया है.
पढ़ें- हरीश रावत PC: शर्मनाक तरीके से आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रही सरकार, बनाना चाहती है शराबी चुनाव
वहीं, मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस और पूर्व सीएम हरीश रावत पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि, आज कुछ लोग उत्तराखंडियत की बात कर रहे हैं, ये वही लोग हैं जो हमेशा उत्तराखंड के खिलाफ खड़े रहे हैं. चुनाव के सामने आते ही सेना को अपशब्द बोलने वाले लोगों में सैनिक प्रेम जग रहा है. धामी ने कहा कि, कांग्रेस अपने कामनामों के कारण इस बार पिछले चुनावों से भी नीचे आएगी.