ETV Bharat / state

कुमाऊं में एम्स के लिए CM ने गृहमंत्री शाह से की बात, टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन का भी आग्रह - AIIMS Establishment in Kumaon Division

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृहमंत्री से मिलकर कुमाऊं मंडल में एम्स की स्थापना के लिए अनुरोध किया है. इसके साथ ही सीएम ने महाराष्ट के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भी मुलाकात की है.

cm-dhami-spoke-to-home-minister-regarding-establishment-of-aiims-in-kumaon
कुमाऊं में एम्स बनाने की राह हुई आसान
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 4:33 PM IST

Updated : Aug 11, 2021, 5:27 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की. मुख्यमंत्री ने राज्य के कुमाऊं मंडल में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना के लिए गृह मंत्रालय के स्तर से संस्तुति किये जाने का अनुरोध किया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान प्रदेश से जुड़े विभिन्न विषयों को लेकर उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा की. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री से देहरादून में भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान की स्थापना किये जाने और सामरिक महत्ता को देखते हुए टनकपुर-बागेश्वर ब्राडगेज रेल लाइन के लिये उनके स्तर से रेल मंत्रालय को संस्तुति करने का भी आग्रह किया.

पढ़ें- हरिद्वार से किन्नौर जा रही बस के ऊपर गिरा पहाड़, कई यात्रियों के दबे होने की सूचना

कुमाऊं मंडल के लिए एम्स: मुख्यमंत्री ने कहा एम्स ऋषिकेश के बाद भी राज्य के पर्वतीय दूर-दराज कुमाऊं मंडल के इलाके, भौगोलिक दूरी होने के कारण सुपर स्पेशियलिटी स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित हैं. राज्य के कुमाऊ मंडल में एम्स की स्थापना करने से कुमाऊं के नागरिकों के साथ ही उत्तर प्रदेश के निकटवर्ती जनपदों के लोगों को भी विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध होंगी. एम्स के लिए भूमि उत्तराखंड सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी. पूर्व में भी एक राज्य में दो एम्स जैसे विश्व स्तरीय संस्थान स्थापित किए गए हैं.

पढ़ें- यूपी में गेहूं और धान खरीद में घोटाला : राकेश टिकैत

देहरादून में भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान की स्थापना: मुख्यमंत्री ने कहा भारत सरकार से भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान की स्वीकृति का अनुरोध किया गया है. इसके लिये जनपद देहरादून में निःशुल्क भूमि की व्यवस्था कर ली गयी है. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री से देहरादून में भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान की स्वीकृति के लिये संस्तुति किये जाने का अनुरोध किया.

इसके साथ ही सीएम धामी ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भी मुलाकात की है.

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की. मुख्यमंत्री ने राज्य के कुमाऊं मंडल में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना के लिए गृह मंत्रालय के स्तर से संस्तुति किये जाने का अनुरोध किया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान प्रदेश से जुड़े विभिन्न विषयों को लेकर उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा की. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री से देहरादून में भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान की स्थापना किये जाने और सामरिक महत्ता को देखते हुए टनकपुर-बागेश्वर ब्राडगेज रेल लाइन के लिये उनके स्तर से रेल मंत्रालय को संस्तुति करने का भी आग्रह किया.

पढ़ें- हरिद्वार से किन्नौर जा रही बस के ऊपर गिरा पहाड़, कई यात्रियों के दबे होने की सूचना

कुमाऊं मंडल के लिए एम्स: मुख्यमंत्री ने कहा एम्स ऋषिकेश के बाद भी राज्य के पर्वतीय दूर-दराज कुमाऊं मंडल के इलाके, भौगोलिक दूरी होने के कारण सुपर स्पेशियलिटी स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित हैं. राज्य के कुमाऊ मंडल में एम्स की स्थापना करने से कुमाऊं के नागरिकों के साथ ही उत्तर प्रदेश के निकटवर्ती जनपदों के लोगों को भी विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध होंगी. एम्स के लिए भूमि उत्तराखंड सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी. पूर्व में भी एक राज्य में दो एम्स जैसे विश्व स्तरीय संस्थान स्थापित किए गए हैं.

पढ़ें- यूपी में गेहूं और धान खरीद में घोटाला : राकेश टिकैत

देहरादून में भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान की स्थापना: मुख्यमंत्री ने कहा भारत सरकार से भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान की स्वीकृति का अनुरोध किया गया है. इसके लिये जनपद देहरादून में निःशुल्क भूमि की व्यवस्था कर ली गयी है. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री से देहरादून में भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान की स्वीकृति के लिये संस्तुति किये जाने का अनुरोध किया.

इसके साथ ही सीएम धामी ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भी मुलाकात की है.

Last Updated : Aug 11, 2021, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.