ETV Bharat / state

जोशीमठ का दौरा कर दून में सीएम धामी ने की बैठक, चमोली डीएम को आपदा के लिए जारी किए ₹11 करोड़ - joshimath disaster

जोशीमठ आपदा (joshimath disaster) के लिए सीएम धामी ने 11 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि (11 crore released for Joshimath) जारी की है. साथ ही प्रभावित लोगों की मदद और राहत और बचाव के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव के नेतृत्व में एक समन्वय समिति गठित करने के निर्देश भी सीएम धामी ने दिये हैं.

Etv Bharat
जोशीमठ आपदा के लिए सीएम धामी ने जारी किये ₹11 करोड़
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 10:20 PM IST

देहरादून: जोशीमठ में जमीन के धंसने (joshimath landslide) और कई घरों में दरारें पड़ने की घटना के बाद आज सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami in Joshimath) ने प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया. इसके बाद सीएम धामी ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात भी की. जोशीमठ में सीएम धामी ने हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया. जिसके बाद देर शाम सीएम धामी ने जोशीमठ के लिए आपदा मद से 11 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि जारी की. ये राशि चमोली जिलाधिकारी को उपलब्ध करायी गयी है.

जोशीमठ दौरे से लौटने के बाद सीएम धामी (CM Dhami returned from Joshimath tour) ने देहरादून सचिवालय में आपदा संचालन केंद्र में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें जोशीमठ भू-धंसाव की चिंताओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में सीएम धामी ने जोशीमठ के लिए आपदा मद से 11 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि जारी की. साथ ही मुख्यमंत्री ने जोशीमठ भूस्खलन से प्रभावित लोगों की मदद और राहत और बचाव के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव के नेतृत्व में और स्थानीय स्तर पर आयुक्त गढ़वाल की अध्यक्षता में एक समन्वय समिति गठित करने के निर्देश भी दिये हैं.
पढे़ं- जोशीमठ: प्रभावित क्षेत्रों का CM धामी ने लिया जायजा, मुख्यमंत्री को देख फूट-फूट कर रोए लोग

साथ ही मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि जोशीमठ क्षेत्र के सर्वेक्षण अध्ययन के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार के स्तर पर विभिन्न संस्थानों के बीच आपसी समन्वय भी सुनिश्चित किया जाए. जिससे इस संबंध में त्वरित रूप से प्रभावी प्रयास सुनिश्चित किए जा सकें.
पढे़ं- जोशीमठ आपदा पीड़ितों ने मैगी खाकर गुजारी रात, ग्राउंड जीरो से Reality Check

सीएम को देखकर लोग हुए भावुक: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जोशीमठ पहुंचे तो प्रभावित उनके सामने फूट-फूटकर रो पड़े. इस दौरान कई लोगों ने सीएम धामी को घेर लिया. लोग रो-रोकर सीएम के सामने अपना घर बचाने के लिए गुहार लगा रहे थे. सीएम ने प्रभावितों को आश्वासन दिया कि सरकार हर मुश्किल में उनके साथ खड़ी है. वहीं प्रभावितों ने सीएम को अपना दुखड़ा सुनाया.

देहरादून: जोशीमठ में जमीन के धंसने (joshimath landslide) और कई घरों में दरारें पड़ने की घटना के बाद आज सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami in Joshimath) ने प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया. इसके बाद सीएम धामी ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात भी की. जोशीमठ में सीएम धामी ने हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया. जिसके बाद देर शाम सीएम धामी ने जोशीमठ के लिए आपदा मद से 11 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि जारी की. ये राशि चमोली जिलाधिकारी को उपलब्ध करायी गयी है.

जोशीमठ दौरे से लौटने के बाद सीएम धामी (CM Dhami returned from Joshimath tour) ने देहरादून सचिवालय में आपदा संचालन केंद्र में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें जोशीमठ भू-धंसाव की चिंताओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में सीएम धामी ने जोशीमठ के लिए आपदा मद से 11 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि जारी की. साथ ही मुख्यमंत्री ने जोशीमठ भूस्खलन से प्रभावित लोगों की मदद और राहत और बचाव के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव के नेतृत्व में और स्थानीय स्तर पर आयुक्त गढ़वाल की अध्यक्षता में एक समन्वय समिति गठित करने के निर्देश भी दिये हैं.
पढे़ं- जोशीमठ: प्रभावित क्षेत्रों का CM धामी ने लिया जायजा, मुख्यमंत्री को देख फूट-फूट कर रोए लोग

साथ ही मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि जोशीमठ क्षेत्र के सर्वेक्षण अध्ययन के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार के स्तर पर विभिन्न संस्थानों के बीच आपसी समन्वय भी सुनिश्चित किया जाए. जिससे इस संबंध में त्वरित रूप से प्रभावी प्रयास सुनिश्चित किए जा सकें.
पढे़ं- जोशीमठ आपदा पीड़ितों ने मैगी खाकर गुजारी रात, ग्राउंड जीरो से Reality Check

सीएम को देखकर लोग हुए भावुक: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जोशीमठ पहुंचे तो प्रभावित उनके सामने फूट-फूटकर रो पड़े. इस दौरान कई लोगों ने सीएम धामी को घेर लिया. लोग रो-रोकर सीएम के सामने अपना घर बचाने के लिए गुहार लगा रहे थे. सीएम ने प्रभावितों को आश्वासन दिया कि सरकार हर मुश्किल में उनके साथ खड़ी है. वहीं प्रभावितों ने सीएम को अपना दुखड़ा सुनाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.